किडनी को हेल्दी रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स: Keep Your Kidneys Healthy
Kidney Functions

Keep Your Kidneys Healthy: किडनी शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। ये खून को साफ करने से लेकर आपके खाने का पचाने तक का काम करता है। इसमें खराबी आने पर पूरे शरीर का सिस्टम बगड़ने लगता है और ये एक बहुत ही घातक स्थिति हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपनी किडनी को हेल्दी रख सकते हैं। 

दवाओं का अति प्रयोग न करें

एनएसएआईडी इबुप्रोफेन और नेप्रोक्सन जैसी गैर-स्टेरायडल सूजन-रोधी दवाएं हैं। यदि आप एक बार में बहुत अधिक मात्रा में लेते हैं या बहुत बार लेते हैं तो वे आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

एंटीबायोटिक्स से सावधान रहें

यदि आप इनका बहुत अधिक उपयोग करते हैं तो बैक्टीरिया से लड़ने वाली ये दवाएं आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कुछ प्रकार, जैसे पेनिसिलिन, सल्फोनामाइड्स और सेफलोस्पोरिन, समस्याएं पैदा करने की अधिक संभावना रखते हैं।

पानी पिएं

अपने लीवर को हेल्दी रखने के लिए पानी की सही मात्रा जरूर लें। सोडा या स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे मीठे पेय के बजाय पानी पीने की आदत डालें। 

हर्बल सप्लीमेंट से दूरी

ये हर्बल सप्लीमेंट आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपको गुर्दे की बीमारी है तो वे विशेष रूप से हानिकारक हो सकते हैं क्योंकि वे स्थिति को बदतर बना सकते हैं।

यह भी देखें-‘मैं तो बेघर हूं…’ गाने पर दिल्ली मैट्रो में डांस करती दिखीं दो लड़कियां, वीडियों वायरल: Delhi Metro Dancing Girl

हेल्दी डाइट

आपकी किडनी आपके द्वारा खाए जाने वाले हर चीज को संसाधित करती है। ऐसे में बहुत अधिक वसा, नमक और चीनी के सेवन से परहेज करें। डाइट में बहुत सारी सब्जियाँ, फल और साबुत अनाज को शामिल करें।