Delhi Metro Dancing Girl: पिछले कुछ वक्त से दिल्ली मैट्रो से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो लोगो को शर्मिंदा कर देते हैं। कभी कोई लड़ाई करता दिखता है, तो कोई अश्लीलता की हदें पार करता नजर आता है। कुछ वक्त से लगातार लोग वायरल होने के लिए मैट्रो में अजीब हरकते करते नजर आते हैं। DMRC की अपील के बाद भी लोग अजीब हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां पोल डांस करती नजर आ रही हैं।
यह वायरल वीडियो ट्विटर अकाउंट @HasnaZarooriHai के जरिए शेयर किया गया है। इस वीडियो में डांस कर रही लड़कियां कौन है इस बात का पता फिलहाल नहीं लग सकता है। इस वीडियों में दोनों महिलाएं परवीन बाबी और शशि कपूर के गाने ‘मैं तो बेघर हूं’ पर नाचती दिख रही हैं। लोग इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
यह भी देखें-मीटिंग के बीच मैनेजर देख रहा था ‘Lust Stories 2’, गलती से शेयर हुई स्क्रीन और फिर….: Lust Stories 2 News
After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
The latest is Pole Dancing…..
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLny
किन्नरों का वीडियो
वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली मैट्रो का ही है। इस वीडियो में तो मेट्रो कोच के अंदर किन्नर पैंसजर लड़की से पैसे मांगते दिख रहे हैं। ये वीडियों भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग दिल्ली मेट्रो को टैग करके कह रहे हैं कि मैट्रो का हाल बहुत ही बुरा हो चुका है।
