Delhi Metro viral video Man Refuses To Give Seat To Woman Internet Says Equality Works Both Ways
Delhi Metro viral video Man Refuses To Give Seat To Woman Internet Says Equality Works Both Ways

Overview: Viral Funny Metro Video: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए मचा बवाल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मैट्रो में आए दिन बवाल मचा ही रहता है। रोज एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें दिल्ली वाले कुछ ना कुछ अजीब कर ही देते हैं। दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को लेकर बहस होना एक आम बात हो चुकी है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, जिसमें लोग सीट के लिए बहस करते-करते लड़ाई तक पहुंच जाते हैं।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मैट्रो में आए दिन बवाल मचा ही रहता है। रोज एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें दिल्ली वाले कुछ ना कुछ अजीब कर ही देते हैं। दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को लेकर बहस होना एक आम बात हो चुकी है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, जिसमें लोग सीट के लिए बहस करते-करते लड़ाई तक पहुंच जाते हैं।

कई बार, तो बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। दिन पर दिन दिल्ली मेट्रो का माहौल खराब होता जा रहा है। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष के बीच सीट को लेकर गरमा-गरम बहस होती नजर आ रही है। 

पुरुष ने सीट देने से किया साफ इनकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स ने महिला को अपनी सीट देने से साफ इनकार कर दिया। इससे महिला बौखला गई और उसने लड़ाई शुरू कर दी। हालांकि, वीडियो में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि वह पुरुष लेडिज सीट पर बैठा था या नहीं। जिद्दी पुरुष ने भी सीट को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक की उसका स्टेशन नहीं आ गया। 

महिला ने जमकर मचाया बवाल 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी महिलाओं का मजाक उड़ाते हुए जोरों से चिल्लाता है। वह पुरुष कहता है, “ओह लेडिस भैया की इंसल्ट हो रही है।” इसके जवाब में सामने खड़ी एक महिला हूटिंग करते हुए उसे जवाब देती है।

वायरल हो गए मेट्रो वाले भैया 

delhi metro viral video
delhi metro viral video

आदमी अपनी सीट से नहीं उठाता और अड़ा रहता है। जैसे ही उसका स्टेशन करीब आता है, वह उठता है और दरवाजे की तरफ बढ़ने लगता है। तभी उसे कुछ महिलाएं ताने मारते हुए कहती है, “बैठे रहो सीट छोड़ने की जरूरत नहीं है।” इसके जवाब में वह आदमी कहता है, “मैडम मेरा स्टेशन आ चुका है। मेरी मर्जी। मेरी मर्जी।” वहीं पास खड़ा एक लड़का उस आदमी से कहता है, “भैया अब तो आप वायरल हो जाओगे।” इसकी वजह से पूरे कोच में हंगामा मच जाता है। 

जनकपुरी स्टेशन का है यह मामला 

बता दे कि यह वायरल वीडियो जनकपुरी मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इस पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।

इस खबर को लिखे जाने तक 90000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोगों के बीच इसको लेकर बहस छिड़ चुकी है। कुछ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि उस पुरुष को महिला को सीट दे देनी चाहिए थी। वहीं, कुछ लोग पुरुष के समर्थन में खड़े होकर उसकी तारीफ कर रहे हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...