बालों में स्क्रंची लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान: Scrunchies Tips and Tricks
Scrunchies Tips and Tricks

Scrunchies Tips and Tricks: हम सभी बालों को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। हेयर स्टाइल बनाने के लिए कई तरह की हेयर एक्सेसरीज की जरूरत भी पड़ती है। इन्हीं में से एक है स्क्रंची। कई अलग-अलग कलर में मिलने वाली स्क्रंची देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं और अक्सर पोनीटेल से लेकर ब्रेड बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम सभी की हेयर किट में स्क्रंची आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाली अधिकतर महिलाओं को हेयर फॉल या सिर में दर्द की शिकायत होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम इसका इस्तेमाल गलत तरह से करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाते हुए ही आप स्क्रंची का इस्तेमाल करें-

बहुत टाइट स्क्रंची से बचें

कई बार हम ऐसी स्क्रंची को अपने बालों में लगा लेते हैं, जो बहुत अधिक टाइट होती है। इस तरह की बहुत टाइट स्क्रंची जिसमें इलास्टिसिटी सही नहीं होती है, का इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान होता है। इतना ही नहीं, इससे ब्लड फ्लो भी बाधित हो जाता है। जिसके कारण आपको अनकंफर्टेबल फील होता है। साथ ही साथ, इससे सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है।  

लंबे समय तक ना पहनें

Don't wear long time
Don’t wear long time

स्क्रंची को बालों के लिए अधिक कंफर्टेबल माना जाता है। खासतौर से, रेग्युलर इलास्टिक बैंड की तुलना में यह काफी अच्छा होता है। लेकिन फिर भी इसे बहुत लंबे समय तक नहीं पहनना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि अगर आप नियमित रूप से स्क्रंची का इस्तेमाल करती हैं तो अपने बालों को ब्रेक भी अवश्य दें। लंबे समय तक लगातार स्क्रंची पहनने से बचें। इससे आपके बालों पर दबाव पड़ सकता है और आपके बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं या फिर उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

लगातार एक ही जगह पर ना पहनें स्क्रंची

यह भी हम में से अधिकतर महिलाओं की आदत होती है। दरअसल, रेग्युलर में हम लगभग एक ही तरह का हेयरस्टाइल बनाती हैं। इसमें भी पोनीटेल बेहद आसान हेयरस्टाइल लगता है। ऐसे में पोनीटेल बनाते समय हम हर दिन बालों में एक ही जगह पर स्क्रंची पहनती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। जिससे उस जगह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसलिए, दबाव को समान रूप से वितरित करने के लिए अपनी स्क्रंची के स्थान को बदलने का प्रयास करें। इसके लिए हेयरस्टाइल में बदलाव करें। मसलन, हर दिन हाई पोनीटेल बनाने के स्थान पर कभी लो पोनीटेल तो कभी ब्रेड भी बनाएं।

गीले बालों में ना लगाएं स्क्रंची

Don't wear in wet hair
Don’t wear in wet hair

अगर आपने अभी-अभी हेडवॉश किया है या फिर आपके बाल गीले हैं, तब भी आपको स्क्रंची का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, गीले बाल काफी नाजुक होते हैं और ऐसे में उनके टूटने का खतरा भी अधिक होता है। अगर आप जल्दी-जल्दी में गीले बालों पर स्क्रंची का उपयोग करती हैं तो इससे बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और आपको बालों के टूटने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने बालों को स्क्रंची से बांधने से पहले उसे हवा में सूखने दें या फिर बालों को जल्द सुखाने के लिए मुलायम तौलिये का उपयोग करें।

सोते समय ना लगाएं स्क्रंची

हम सभी रात में बालों को बांधकर सोते हैं, लेकिन उस दौरान भी स्क्रंची लगाना सही नहीं माना जाता है। अगर आप सोते समय स्क्रंची का इस्तेमाल करती हैं तो इससे बाल खिंच सकते हैं। जिससे आपको बालों के अत्यधिक टूटने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

खींचकर ना निकालें स्क्रंची

Scrunchies Tips and Tricks
Scrunchies Tips and Tricks

स्क्रंची को बालों से निकालने के तरीके पर भी ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। जब आप बालों से स्क्रंची निकालती हैं तो उसे बहुत जोर से या फिर खींचकर नहीं निकालना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल स्क्रंची में और भी अधिक उलझकर टूट सकते हैं। सबसे अच्छा तरीका होगा कि आप दो-तीन बार फोल्ड की हुई स्क्रंची का पहले एक फोल्ड हटाएं और फिर उसके बाद स्क्रंची खुद ब खुद आसानी से बाहर निकल जाएगी।

डैमेज्ड स्क्रंची से बचें

समय के साथ स्क्रंची खरा भी हो जाती है। हो सकता है कि उसकी इलास्टिक फैल गई हो या फिर उसे वह कहीं से घिस चुकी हो। अमूमन हम उन स्क्रंचियों का इस्तेमाल भी लगातार करते चले जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उनकी प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए और बालों को नुकसान से बचाने के लिए आप उन स्क्रंची को अपनी हेयर किट से बाहर कर दें। इसकी जगह, आप नई स्क्रंचियों का इस्तेमाल करें।

स्क्रंची के फैब्रिक पर दें ध्यान

Scrunchies Tips and Tricks
Scrunchies Fabric

आजकल मार्केट में कई तरह की स्क्रंची मिलती हैं। आपको बेहद सस्ती और लो क्वालिटी स्क्रंची से लेकर हाई क्वालिटी और बेहतरीन स्क्रंची आसानी से मिल जाएगी। इसलिए, जब भी आप स्क्रंची खरीदें और इस्तेमाल करें तो उनके मैटीरियल पर भी ध्यान दें। हमेशा ऐसी स्क्रंची का इस्तेमाल करें जो साटन, रेशम या वेलवेट से बनी हो। इस तरह की स्क्रंची में घर्षण होने की संभावना कम होती है, जिसके कारण आपके बाल कम टूटते हैं।

स्क्रंची को करें क्लीन

इस टिप पर शायद ही किसी का ध्यान जाता हो, लेकिन अगर आप अपनी हेयर हेल्थ का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में स्क्रंची को समय-समय पर क्लीन करती रहें। दरअसल, लगातार इस्तेमाल से स्क्रंचियों में गंदगी, तेल और प्रोडक्ट बिल्डअप हो सकता है। ऐसे में हेयर हाइजीन और स्कैल्प हेल्थ के लिए समय-समय पर स्कं्रची को क्लीन करती रहें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...