1–फ्लोरल क्राउन
वेडिंग, फोटोशूट या अन्य सेलिब्रेशन के लिए, फ्लोरल क्राउन परफेक्ट रहेगा। फ्लोरल क्राउन को फेब्रिक फ्लावर और आर्टिफिशल ग्रीनरी के साथ सजाया जाता है। ‘क्वीनÓ की तरह फील करने के लिए यह विकल्प अच्छा है।

2-नॉटेड हेडबैंड्स
लड़कियों के लिए हेडबैंड्स एक स्टाइलिश एक्सेसरीज़ है। कई कलर्स और पैटर्न के नॉटेड हेडबैंड्स आपकी पर्सनालिटी और स्टाइल को डिफाइन करेंगे। मैसी हेयर पर तो यह नॉटेड हेडबैंड्स खूब जमेंगे।

3-पर्ल हेयर क्लिप
इमिटेशन पर्ल से तैयार की गई हेयर पिन किसी भी हेयरस्टाइल या हेयर टाइप के साथ जंचती है। यह चंकी पर्ल बैरेट सिम्पल हेयर स्टाइल को भी खूबसूरत बना देता है।

4- हेयर रिबन
अपनी पोनीटेल को और खूबसूरत बनाने के लिए बालों को साटन हेयर रिबन से बांधे। यह ग्रेसफुल तो लगेगा ही, साथ में आपके बालों को स्टाइल देने का एक आसान तरीका भी है।

5-वेलवेट हेयर स्क्रंची
कई मौकों पर इन कलरफुल स्क्रंची को बालों में लगाया जा सकता है। पार्टी, फंक्शन हो या फिर रोजाना का रूटीन, यह वेलवेट फैब्रिक बहुत आरामदायक, स्ट्रैचेबल और टिकाऊ है।

6- सिल्वर लीफ हेयर पीस
क्रिस्टल्स, पर्ल्स और अलॉय से बने यूनिक डिजाइन के सिल्वर लीफ या फ्लोरल हेयर पीस अपनी यूनिक डिज़ाइन के लिए पहचाने जाते हैं। इसे पहनने के बाद कॉम्प्लीमेंट्स मिलना पक्का है।

7-बॉबी पिन
बेसिक हेयरस्टाइल को कूल बनाने के लिए बॉबी पिन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे खुले बालों या चोटी के साथ भी कानों के पीछे क्रिस-क्रॉस फॉर्मेशन में अरेंज करें।

8-साइड हेयर क्लिप्स
साइड हेयर क्लिप्स के ज़रिए स्टाइलिश बन हो या फिर ओपर हेयरस्टाइल्स, किसी की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। सिल्वर, पर्ल, रोज़ मेटल जैसे साइड हेयर क्लिप्स या साइड हेयर कॉम्ब चार-चांद लगाएंगे।

9-गोल्डन बटरफ्लाय हेयर क्लिप
ब्राइट और शाइनी बटरफ्लाय हेयर क्लिप्स आपके बालों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। एंटीक गोल्डन टोन वाली ये क्लिप्स फैंसी लुक भी देती हैं।
यह भी पढ़ें –नथ के ये लेटेस्ट डिजाइन्स दुल्हन के लुक को बनाएंगे युनीक
