ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज बालों को दिखाएं खूबसूरत: Bridal Hair Accessories
Bridal Hair Accessories

Bridal Hair Accessories: दुलहन को हर ड्रेस के साथ अलग डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है। इसलिए हम आपके लिए लेटेस्ट ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज के डिजाइन लाए हैं।

Also read: सिंपल से हेयर स्टाइल में वॉल्यूम लाने के लिए इन हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल, लुक में लगेंगे चार-चांद: Hair Accessories

पर्ल हेयर एक्सेसरीज

Bridal Hair Accessories
Bridal Hair Accessories-Pearl Hair Accessories

छोटी मोतियों वाला यह हेयर बैंड पर्ल एम्बेलिशमेंट वाली ड्रेस के साथ सुन्दर दिखेगा। पर्ल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करें।

बो हेयर एक्सेसरीज

कई रंगों के बो बैचलरेट पार्टी में गाउन के साथ बालों में लगाए जा सकते हैं। अगर आपकी ड्रेस मॉर्डन है तो इस तरह की एक्सेसरीज बेहतरीन विकल्प होगा।

पिंक ब्लू फंकी हेयर एक्सेसरीज

Pink Blue Funky Hair Accessories
Pink Blue Funky Hair Accessories

अगर आपको अपने बैचलरेट के लिए फंकी लुक चाहिए तो यह पिंक-ब्लू शेड वाले हेयर एक्सेसरीज सही रहेंगे। वे आपके लुक को खूबसूरत दिखाएंगे।

बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज

तितलियों वाली ये हेयर एक्सेसरीज बेहद खूबसूरत हैं। इन्हें आप वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज पर लगा सकती हैं। इसमें आपको कलरफुल या क्रिस्टल बटरफ्लाई भी मिल जाएगी।

पिंक बीड्स हेयर एक्सेसरीज

Pink Beads Hair Accessories
Pink Beads Hair Accessories

गुलाबी बीड्स वाली ये हेयर एक्सेसरीज प्यारी दिख रही हैं। मिनिमल लुक पसंद करने वालों को ये बहुत पसंद आएंगी। ब्लॉन्ड हेयर में ये काफी खूबसूरत नजर आती है।

फ्लोरल लीव्स हेयर एक्सेसरीज

फूलों के साथ पत्तियों वाली ये हेयर एक्सेसरीज सुंदर और प्यारी है। इसे बीच थीम पार्टी के लिए बालों पर लगाया जा सकता है। ये एक्सेसरीज खुले बालों में खूबसूरत लगती है।

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज

ये फूलों वाली हेयर एक्सेसरीज साड़ी, लहंगे और गाउन सब पर लगाई जा सकती हैं। इसमें आपको कई वेरायटी आपको मिल जाएंगी। इसे आप बन के अलावा अपनी चोटी पर भी लगा सकती हैं।