सिंपल से हेयर स्टाइल में वॉल्यूम लाने के लिए इन हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल, लुक में लगेंगे चार-चांद: Hair Accessories
latest hair accessories for open hair

Hair Accessories: आजकल लगभग हर महिला पतले बालों की समस्या से परेशान है। ऐसे में पतले बालों के साथ किसी भी तरह का हेयरस्टाइल कैरी कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर बालों में वॉल्यूम ना हो, तो हेयरस्टाइल भी बेजान लगने लगता है। ऐसे में अपने लुक में और हेयरस्टाइल में कुछ बदलाव लाने के लिए आप स्टाइलिंग मटेरियल्स की मदद ले सकती हैं।

यह भी देखें-अगर बच्चों को लग जाती है नजर, तो इन तरीकों से करें दूर: Remedies For Evil Eye

स्टालिश दिखने के लिए अपने लुक के हिसाब से एक्सेसरीज एड करके आप अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप भी अपने फ्लैट और सिंपल से हेयरस्टाइल में कुछ नया एड करना चाहती हैं, तो आपको पेफेक्ट हेयर स्टाइल के लिए कुछ हेयर एक्सेसरीज की मदद लेनी चाहिए। आइए आज आपको ऐसी ही हेयर एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं।

फ्लावर एक्सेसरीज फॉर ब्रेड्स

अगर आप अपने ब्रेड्स में कुछ नया एड करना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की फ्लावर एक्सेसरीज की मदद लेनी चाहिए। इससे आपका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। इस तरह की एक्सेसरीज आप अपने एथनिक लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके हेयर स्टाइल में वॉल्यूम आ जाएगा।

चेन स्टाइल हेयर एक्सेसरीज फॉर पोनीटेल

आजकल चेन स्टाइल हेयर एक्सेसरीज काफी ट्रेंड में है। ये आपके लुक को काफी कमाल का बना सकते हैं। अगर आप सिंपल पोनीटेल बनाकर बोर हो चुके हैं, तो अब आपको पोनी के साथ इस तरह की स्टाइलिश चेन स्टाइल हेयर एक्सेसरीज को जरूर अपने लुक में शामिल करना चाहिए। अगर आपके भी बाल लंबे हैं, तो आपके लिए ये हेयर एक्सेसरीज बेस्ट रहेंगी। इस चेन एक्सेसरीज में आपको कई तरह के डिजाइन भी मिल जाएंगे।

फ्लावर एक्सेसरीज फॉर बन हेयरस्टाइल

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करने वाली हैं, तो आपको उसके साथ इस तरह की फ्लावर एक्सेसरीज जरूर यूज करनी चाहिए। इससे आपके सिंपल से बन में भी जान आ जाएगी। ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। इस तरह की एक्सेसरीज मार्केट में काफी आसानी से मिल जाती है। इस तरह के हेयर स्टाइल को वॉल्यूम देने के लिए ये एक्सेसरीज बेस्ट है।

आर्टिफिशियल गजरा

अगर आप अपने बन में वॉल्यूम लाना चाहती हैं, तो आपको इसके साथ मार्केट में मिलने वाले आर्टिफिशियल गजरा ट्राई करने चाहिए। ये देखने में बहुत ही क्लासी लगते हैं। इसे आप किसी शादी के फंक्शन या फिर फेस्टिवल के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में ट्रेडिशनल वाइब्स एड करेगा। इसे आप साड़ी या किसी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये काफी बजट फ्रेंडली होते हैं और ये बार-बार यूज किए जा सकते हैं।

स्टोन हेयर एक्सेसरीज

ओपन हेयर काफी कूल लगते हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो ओपन हेयर काफी एलिगेंट लग सकते हैं। लेकिन सिंपल ओपन हेयर काफी बोरिंग भी हो सकते हैं। ऐसे में अपने इस सिंपल हेयरस्टाइल में वॉल्यूम लाने के लिए इसमें स्टोन हेयर एक्सेसरीज को शामिल कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंडिंग है। इसे आप अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत कम दाम में मार्केट में मिल जाएगी।