Hair Accessories Idea
Hair Accessories Idea

Hair Accessories Idea: इतने खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज आने लगे हैं कि आपके पूरे लुक को निखारने की क्षमता रखते हैं। इनके कुछ लेटेस्ट डिजाइन हम आपके लिए लाए हैं।

पर्ल ड्रॉप्स डिजाइन वाला यह हेयर एक्सेसरी बेहद खूबसूरत है। इसे वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ
लहंगा पर भी पहना जा सकता है। यह जूड़ा हेयर स्टाइल के साथ खुले बालों वाले हेयर स्टाइल पर भी अच्छी लगती है।

Hair Accessories Idea
Floral Pearl Accessories

फूलों के पैटर्न में पर्ल वाला यह हेयर एक्सेसरी खुले और बंधे दोनों तरह के बालों में लग सकता है। इसका लुक काफी ग्लॉसी और स्मार्ट है। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज अलग-अलग रंगों में भी
खूबसूरत लगती है।

फूलों के पैटर्न में यह हेयर एक्सेसरी गोल डिजाइन में है। इसे एथनिक वियर के साथ लगायेंगी तो लुक निखर जाएगा। आजकल इस तरह की शीशपट्टी काफी ट्रेंड में है।

चांदबाली डिजाइन वाला यह मांग टीका बेहद खूबसूरत है। आप इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इस्तेमाल में ला सकती हैं। इस मांगटीका को आप शीशपट्टी की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इससे चोटी हेयर स्टाइल भी बना सकती है।

Colorful Hairband
Colorful Hairband

अपनी ड्रेस से मैच करते हेयर एक्सेसरी को लगाने से अलग ही लुक आता है। इस तरह के हेयर
बैंड लगभग हर रंग में मिल जाते हैं। इसके साथ बने हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आते है।

इस हेयर बैंड पर मोगरा के फूल लगे हैं। यह जितना सादगी से भरा है, उतना ही खूबसूरत भी है। इस
तरह के हेयर बैंड बच्चों पर भी काफी फबता है। इसमें आपको अलग-अलग रंग अपनी पसंद के
हिसाब से मिल जाएंगे।

Sleek Loral
Sleek Loral

लोरल पैटर्न में लगे ये छोटे पर्ल खूबसूरत दिख रहे हैं। इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ये एक मिनिमल हेयर एक्सेसरी है जो गाउन खासकर वाइट गाउन पर खूबसूरत लगती है।

broad crystal band
broad crystal band

यह हेयर बैंड लुक में है, जिसे बारीक क्रयस्टल से तैयार किया गया है। इसे एथनिक और वेस्टर्न
दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ पहना जा सकता है।

Kundan Hair Band
Kundan Hair Band

कुंदन और बारीक पर्ल डिजाइन वाला यह हेयर बैंड एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है। इसे लहंगा
और साड़ी दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है। अगर आप खुले बाल रख रही हैं तो ये हेयर बैंड एक अच्छा ऑप्शन है। सिर्फ इसके इस्तेमाल से आप किसी भी तरह के हैवी हेयर स्टाइल से बच
सकती हैं।

कुंदन में बनी यह हेयर एक्सेसरी बहुत सुंदर है। इसे एथनिक वियर के साथ पहनने से परफेक्ट लुक
आएगा। इसमें वाइट कलर के फूल काफी सुंदर नजर आ रहे हैं। इसको खुले बालों में भी लगा
सकते हैं।

Earring Chain
Earring Chain

इसे इयररिंग के साथ अटैच करके पहना जाता है। आप इसे झुमका और स्टड्स दोनों के साथ पहन सकती हैं। ये हेयर एक्सेसरीज आपके पूरे लुक को खूबसूरत दिखाने में कामयाब हो सकती है।