Overview: आमिर खान के बेटे को सलमान के बॉडीगार्ड ने मारा धक्का
हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर के दौरान देखने को मिला, जहां आमिर के बेटे जुनैद खान को भी सलमान के बॉडीगार्ड्स के गुस्से का सामना करना पड़ा।
Aamir Khan Son Junaid Khan Was Pushed by Salman Khan Bodyguard: हाल के दिनों में सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। जान से मारने की धमकियों के चलते उन्हें हाई-अलर्ट पर रखा गया है और इसका असर उनकी हर सार्वजनिक उपस्थिति पर साफ दिख रहा है। ऐसा ही कुछ हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर‘ के प्रीमियर के दौरान देखने को मिला, जहां आमिर के बेटे जुनैद खान को भी सलमान के बॉडीगार्ड्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई जुनैद के लिए दिल से दुखी है। वीडियो में जुनैद के साथ बॉडीगार्ड का बर्ताव इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया।
भाईजान की टाइट सिक्योरिटी में जुनैद को लगा धक्का
गुरुवार को मुंबई में आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था। इस इवेंट में सलमान खान अपने दोस्त आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे थे और हमेशा की तरह उन्हें भारी सुरक्षा के बीच स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो और तस्वीरों में सलमान अपनी टीम के साथ भीड़ से निकलते हुए दिख रहे हैं।
जुनैद को सलमान के करीब जाने से रोका
एक वीडियो में जुनैद खान को सलमान के करीब आने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन ‘भाईजान’ की सुरक्षा इतनी पुख्ता थी कि जुनैद की कोशिशें धरी की धरी रह गईं। सलमान की सिक्योरिटी टीम ने उन्हें एक्टर से दूर धकेल दिया। जुनैद ने बॉडीगार्ड्स से बात करने और सलमान तक पहुंचने की काफी कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मी अपनी जगह अडिग रहे और उन्हें सलमान तक पहुंचने से रोक दिया।
सलमान की टाइट सिक्योरिटी का रखा जा रहा ख्याल
इस पूरे वाकये के दौरान सलमान खान अपने आसपास की हलचल से बेखबर दिखे। उनका ध्यान सिर्फ आगे बढ़ने पर था और ऐसा लग रहा था कि उन्हें जुनैद की उनसे मिलने की कोशिशों का अंदाजा भी नहीं था। सलमान को आखिरी बार ‘सिकंदर’ में देखा गया था। उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जुनैद खान का फिल्मी सफर
आमिर खान के बेटे जुनैद ने 2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने काफी सराहा था। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी ‘लवयापा’ की, जिसमें खुशी कपूर भी उनके साथ थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और दुनिया भर में सिर्फ ₹8.85 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था और इसे एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।
आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म
बात करें आमिर खान की तो वो अपनी 2007 की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म आज, 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
