दिवाली में अपने पुराने कपड़ों को फेंके नहीं, होम डेकोरेशन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल: DIY To Reuse Old Clothes
आप अपने पुराने कपड़ों से कई तरह के नए सामान बना सकते है।
Reuse Old Clothes: दिवाली में घर को सुंदर तरीकों से सजाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। कुछ लोग बाजार से कई एक्सपेंसिव शो पीस खरीदकर घर का डेकोरेशन करना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग घर की पुरानी चीजों से ही घर को सजाने में जुट जाते हैं और यकीनन उनकी मेहनत रंग लाती है। आप अपने घर में रखें कई पुरानी चीजों से डेकोरेशन कर सकते हैं, जो देखने में काफी सुंदर भी लगते हैं। आमतौर पर अधिकतर घरों में पुराने कपड़ों का भंडार होगा, जिन्हें हम बेकार समझ लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन पुराने कपड़ों से आप दिवाली में अपने घर का सुंदर डेकोरेशन कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पुराने कपड़ों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं।
Also read : दिवाली पर भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें विजिट
ड्रॉइंग रूम में ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपका ड्राइंग रूम काफी बड़ा है, तो आप अपने पुराने साड़ियों की मदद से उसे एक नया लुक दे सकती है। दरअसल, अक्सर ड्राइंग रूम दो पार्ट में डिवाइड रहता है। ऐसे में आप बीच वाले पोर्शन में रंग-बिरंगे पुरानी साड़ियों को पर्दे की तरह इस्तेमाल कर सकती है, जो देखने में खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो उन साड़ियों में कलरफुल लाइट्स लगाकर भी अपने ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा सकती हैं।
इन कपड़ों से डोरमेट बनाएं

अगर आपके पास अपने सूट्स के पुरानी चुन्निया बची हुई है, तो आप उनकी मदद से एक डोरमेट तैयार कर सकती है। आप अपने सभी चुन्नियों को छोटे-छोटे भागों में काटे। फिर उन्हें धीरे-धीरे मोड़ कर एक गोला बना ले। एक साथ तैयार कई सारे गोले को आपस में जोड़कर एक फूल की शेप में तैयार कर लें। इस तरह आपका डोरमैट बनकर तैयार हो जाएगा।
हेयर बैंड या स्क्रंची बनाएं

आप अपने घर में रखे पुराने प्रिंटेड कपड़ों से बालों के लिए हेयर बैंड और स्क्रंची बना सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ प्रिंटेड कपड़े ही चाहिए होंगे। क्योंकि, ऐसे ही कपड़ों के स्क्रंची बालों में अच्छे लगते हैं और वैसे भी आजकल लड़कियों को हेयर बैंड और स्क्रंची लगाना पसंद है।
इन कपड़ों से बनाएं गद्दा

अगर आपके पास घर में बहुत छोटे-छोटे पुराने कपड़े बच गए हैं, तो उन्हें फेंकने की जरूरत नहीं है। आप इन कपड़ों का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन कपड़ो से तकिया बना सकती है या फिर इन कपड़ो से आप एक मोटा गद्दा भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको पहले दो पुरानी साड़ियां चाहिए होगी और उन साड़ियों में आप अपने पुराने छोटे-छोटे कपड़े भर दे और उन्हें सुई की मदद से बंद कर दें।
ऐसे कुशन बनाएं

घर पर पड़े पुराने सूट की मदद से आप अपने सोफे के लिए नए कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। पहले सूट को गले से नीचे की तरफ से काट के अलग कर लें। इसके बाद सूट के दोनों स्लीव्स को निकाल लें। फिर आपके पास एक कट स्लीव्स का खाली कपड़ा बचेगा। इसके बाद कुशन कवर का नाप लेकर कपड़े को दो भागों में बांट लें। फिर चारों खानों को आपस में सिलकर पीछे की तरफ का एक हिस्सा खुला छोड़ दें। आपका कुशन कवर तैयार हैं।
डेनिम स्कर्ट से बनाएं झोला

अगर आपके पास डेनिम स्कर्ट रखा हुआ है, तो आप उनकी मदद से एक मजबूत झोला तैयार कर सकती हैं, जो सब्जी लाने के लिए बेहद उपयोग में आएगा। आप चाहे तो डेनिम के अलावा किसी भी मजबूत फैब्रिक के कपड़े से एक झोला तैयार कर सकती है। यह देखने में काफी अच्छे भी लगते हैं। इन्हें नया लुक देने के लिए आप चाहे तो दूसरे प्रिंटेड कपड़ों से पैच वर्क भी कर सकते हैं।
