सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है अखरोट का तेल
Walnut oil for Skin : अखरोट आपकी स्किन के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं प्रयोग करने का तरीका क्या है?
Walnut oil for Skin: सर्दियों में स्किन की अतिरिक्त देखभाल की आवश्यता होती है। हम में से अधिकतर लोग इस सीजन में स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं। लेकिन कई बार स्किन में पोषण तत्वों की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से स्किन की परेशानियां बढ़ने की संभावना हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में आपकी स्किन खूबसूरत और जवां दिखे, तो इसके लिए आप अखरोट के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, अखरोट का तेल आपकी स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इससे डल स्किन से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। साथ ही यह आपकी स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी हो सकती है। सर्दियों के दिनों में होने वाली स्किन ड्राईनेस की परेशानी को कम करने के लिए आप अखरोट के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर अखरोट का तेल लगाने के फायदे और कैसे करें प्रयोग?
स्किन को पहु्ंचाए नमी और पोषण
अखरोट के तेल में एक उत्कृष्ट प्राकृतिक मॉइस्चराइज़िंग गुण होता है, जो आपकी स्किन की ड्राईनेस और डिहाइड्रेशन को दूर कर सकता गै। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन बी और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन को गहराई से पोषण देता है। अगर आप नियमित रूप से सर्दियों में अखरोट के तेल का प्रयोग करते हैं, तो इससे काफी हद तक स्किन को कोमल, मुलायम और तरोताजा महसूस हो सकता है।
Also read : ग्लोइंग स्किन के लिए अंजीर है असरदार, इस तरह करें इस्तेमाल

बढ़ती उम्र के लक्षणों को करे कम
सर्दियों में स्किन में ब्लड सर्कुलेशन काफी कम होने लगता है, जिसकी वजह से स्किन सिकुड़ने लगती है। ऐसी स्थिति में स्किन पर झुर्रियां दिखते लगती है। इन परेशानियों को कम करने के लिए आप अखरोट के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह हमारी त्वचा ऑक्सीडेटिव तनाव के प्रभाव को कम करता है, जिससे फाइन-लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है।
सूजन को करे शांत
अखरोट में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो स्किन पर होने वाली सूजन को प्रभावी ढंग से कम कर सकात है। चेहरे पर अखरोट का तेल से लगाने से एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्थितियों को कम किया जा सकता है। यह स्किन पर होने वाली लालिमा, खुजली और सूजन को शांत कर सकता है।

स्किन की रंगत को बढ़ावा
अखरोट के तेल के जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो मुंहासे की परेशानी को कम कर सकता है। यह तेल छिद्रों को साफ रखने में मदद करता है, बैक्टीरिया और अतिरिक्त सीबम के निर्माण को रोकता है, जो मुंहासे निकलने के लिए आम कारण हैं।

कैसे लगाएं अखरोट का तेल?
स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप अखरोट के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने हथेली पर 2 से 3 बूंदे अखरोट तेल लें। अब इसे तेल को सर्कुलेशन मोशन में चेहरे पर लगाकर मसाज करें। रोजाना सोने से पहले इस तरह अखरोट के तेल का प्रयोग करने से स्किन की खूबसूरती को बढ़ावा मिल सकती है।
स्किन की खूबसूरती को बढ़ावा देने के लिए अखरोट के तेल का प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसी स्थिति में स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।
