ग्लोइंग स्किन के लिए अंजीर है असरदार
Anjeer for Skin : स्वस्थ शरीर के लिए अंजीर को एक अच्छा स्त्रोत माना गया है। इससे शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं। इसमें मौजूद गुण सिर्फ शरीर के लिए ही लाभदायक नहीं होते, बल्कि स्किन के लिए भी काफी असरदार हो सकते हैं। आप भी ग्लोइंग स्किन के लिए अंजीर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अंजीर के इस्तेमाल से चेहरे की कई समस्या को दूर करके अपनी स्किन चमका सकते हैं।
Anjeer for Skin: अंजीर को स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अच्छा माना जाता है। अंजीर में विटामिन A, C, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मैंगनीज, जिंक जैसे महत्वपूर्ण खनिज होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट भी अंजीर के सेवन की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंजीर सिर्फ हेल्थ के लिए ही अच्छा नहीं माना जाता, बल्कि स्किन के लिए भी काफी लाभदायक होता है। जी हां, अंजीर में कई ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में सहायता कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे सहित चेहरे की कई परेशानी दूर हो सकती है। चलिए हम आपको बताते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अंजीर का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं।
दाग-धब्बे दूर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने के लिए रात भर अंजीर भिगोकर रख दें। उसके बाद अंजीर को ग्राइंड कर लें और उसमें दही व शहद मिला लें। इन तीनों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद साफ पानी से फेस धो लीजिए। इस पैक से दाग-धब्बे दूर होंगे साथ ही चेहरे पर ग्लो आ जाएगा। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
Also Read: आप भी तो नहीं हो रहे सन पॉइज़निंग का शिकार, जानें बचने के उपाय

अंजीर से एक्ने भी होंगे दूर
बहुतों को एक्ने की समस्या भी होती है। इस समस्या से निजात के लिए रातभर भीगे अंजीर को अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए। इस पैक को सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे धीरे-धीरे एक्ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
रंगत भी निखारेगा अंजीर
त्वचा की रंगत निखारने के लिए अंजीर के पेस्ट में एक चुटकी हल्दी और ऐलोवेरा जेल मिला लीजिए। 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद साफ पानी से फेस धो लीजिए। हफ्ते में 2 बार इस पैक को लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आने लगेगा।
त्वचा की चमक बढ़ाएं अंजीर

रात भर भीगे अंजीर को अच्छे से पीस लें और इसमें कुछ बूंदे बादाम का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लीजिए और 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। इससे त्वचा की चमक बढ़ती है।
अंजीर और नींबू से खूबसूरत होगी स्किन

अंजीर के पेस्ट में कुछ बूंदे नींबू की मिला लीजिए। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। ये पैक त्वचा की खूबसूरती बढ़ा सकता है।
