Reuse of Old Clothes: बदलते फैशन के साथ हम अपने आउटफिट्स को अप टू डेट रखना चाहते हैं। महीने में इतनी शॉपिंग करने के बाद हमारे फैशन में तो कोई कमी नहीं रहती लेकिन पुराने कपड़ों का स्टॉक मैनेज करना एक बहुत बड़ी टेंशन बन जाता है। जैसे ही कोई कपड़ा आउट ऑफ फैशन होता है, हम उसको ठिकाने लगाने के बहाने खोजने लगते हैं। इन आउट ऑफ फैशन क्लॉथ्स को घर के बाहर फेंकना भी आसान नहीं होता। दरअसल जब कभी ऐसी कोई चीज हम फेंकने का मन बनाते हैं, तो उनके शॉपिंग वाले प्राइस टैग्स हमे याद आ जाते हैं और यही वजह है, हमारे घर में इन नॉट टू बी यूज्ड कपड़ो की संख्या बढ़ती ही जाती है।
इन कपड़ों को ठिकाने लगाने का बेस्ट सॉल्यूशन जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। पुराने कपड़ों की मदद से आप अपने घर को सजा सकते हैं। ऐसे में आप इन नॉट टू बी यूज्ड कपड़ो से छुटकारा भी पा लेंगे और साथ ही आपको इन कपड़ों को फेंकते समय बुरा नहीं लगेगा। इस आर्टिकल में आप जानेंगे DIY की क्वीन हेतल का एक बेहतरीन आइडिया। कैसे उन्होंने इन स्टॉक्ड कपड़ों की मदद से अपने घर के लिए एक बेहतरीन डेकोर आइटम क्रिएट की। आइए हेतल के इस खास डू इट योरसेल्फ, कार्पेट के बारे में जानते हैं।
घर में पड़े फटे पुराने कपड़े का बेहतरीन इस्तेमाल : Best Reuse Of Old Clothes

इन चीजों की होगी जरूरत
अगर आप DIY क्वीन हेतल का ये हैक ट्राई करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए कुछ नॉमिनल सी चीजों की जरूरत पड़ेगी। बेहद कम बजट में आप अपने घर के लिए आसानी से यह शानदार कार्पेट बना पाएंगी। इस हैक के लिए आपको कुछ पुराने कपड़े, 2 जूट वाली बोरी, सुई-धागा और कैंची की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें कार्पेट की शुरुआत
सबसे पहले आपको अपने कार्पेट का साइज फाइनल करना होगा। अगर आप छोटा कार्पेट या मैट बनाना चाहते हैं तो आप एक बोरी को इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आप बड़े साइज का कार्पेट बनाना चाहती हैं तो आपको उसी साइज के अकॉर्डिंग बोरी लेनी होंगी। इन बोरियों को बीच में से काटकर या खोलकर आपस में सिलकर अपने कार्पेट का बेस तैयार कर लें। कार्पेट का मनचाहा बेस तैयार होने के बाद ये काम बेहद आसान हो जाएगा।
अब कर लें पुराने कपड़ों की कटिंग

इस शानदार होममेड कार्पेट को बनाने के लिए आपको अगले स्टेप में कपड़ों की कटिंग करनी होगी। दरअसल सबसे पहले अपने इन रंगीन कपड़ों को छोटे छोटे पार्ट्स में काट लें। इन रंग बिरंगे कपड़ो की कटिंग आप रैक्टेंगुलर शेप में करेंगे तो यह बेहतर होगा। छोटे छोटे आकार में कटे इन कपड़े की कतरनों की मदद से ही आपका कार्पेट पूरा होगा, इसलिए ये काम बेहद सावधानी से करें।
ऐसे फाइनल होगा कंप्लीट लुक
अब बारी है अपने कार्पेट को फाइनल लुक देने की। सबसे पहले एक बड़ी सूई लेकर एक एक करके उन कपड़ों की कटिंग को बोरी पर सिलना शुरू कर दें। हर कपड़े की कतरन को सिलने के बाद आपको एक गांठ लगानी होगी, जिससे आपका ये अटैचमेंट मजबूत हो। पैटर्न के अनुसार इसको रिपीट करने के बाद आपका मैट तैयार हो जाएगा।
