इस आसान हैक्स को अपनाकर बिना प्रेस दूर करें कपड़ों की सिलवटें: Clothes Hacks
Clothes Hacks

बिना आयरन के करें इस तरह से कपड़ों को प्रेस जानिए आसान हैक्स

जब हमारे पास प्रेस नहीं होती है तब हमें कपड़ों की सिकुड़न जैसी समस्या का सामना करना ही पड़ता है, ऐसे में हम आपको कुछ आसान से हैक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना आयरन के भी कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं।

Clothes Hacks: जब हम कपड़े धो कर सुखाते हैं तो उन पर सिकुड़न आना जायज बात है इसीलिए जरूरी नहीं होता है कि हर कपड़े की सिकुड़न को ठीक करने के लिए प्रेस ही किया जाए। कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हमारे कपड़े सिकुड़ और उन पर सिलवटें पड़ जाती हैं लेकिन हमारे पास प्रेस नहीं होती है। खासकर ऐसा सफर के दौरान जरूर होता है क्योंकि सफर के दौरान प्रेस ले जाना संभव नहीं हो पता है। जब हमारे पास प्रेस नहीं होती है तब हमें कपड़ों की सिकुड़न जैसी समस्या का सामना करना ही पड़ता है, ऐसे में हम आपको कुछ आसान से हैक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना आयरन के भी कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं।

Also read : इस तरीके से किया जा सकता हैं कपड़ों का पीलापन दूर

ब्लो ड्रायर का करें इस्तेमाल

Clothes Hacks
Clothes Hacks-blow dryer

अक्सर जब महिलाएं ट्रैवल करती हैं तब वह अपने साथ ब्लो ड्रायर जरूर लेकर जाती है। ऐसे में यह बहुत ही आसान हैक है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से न केवल बाल ड्रायर किए जाते हैं बल्कि आप कपड़ों को प्रेस भी कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको पानी की थोड़ी सी बूंद कपड़ों पर डालनी है और ब्लो ड्रायर की मदद से कपड़ों को आयरन करना है। यह बहुत ही आसान तरीका होता है और ट्रैवल के दौरान यह तरीका जरूर काम आता है।

गद्दे के नीचे दबे कपड़े

clothes under the mattress
clothes under the mattress

जिन कपड़ों में सिकुड़न बहुत ही ज्यादा दिखाई दे रही है आप उन कपड़ों को तय करके गद्दे के नीचे दबकर अच्छी तरह से रख दें। ऐसा करने से कुछ देर में ही कपड़ों से सिकुड़न पूरी तरह से गायब हो जाएगी। इन हैक्स का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। खासकर जब आप ट्रैवल करते हैं क्योंकि होटल के गद्दे बहुत ही ज्यादा अच्छे होते हैं। वहां आप इस तरकीब को अपना सकते हैं।

स्टीम आयरन का करें इस्तेमाल

स्टीम आयरन मार्केट में भी मिल जाता है और आपको ऑनलाइन भी आराम से मिल जाता है। यह बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट होता है और ट्रैवल के लिए सबसे अच्छा और कैरी करना भी आसान होता है। आजकल इस स्टीम आयरन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी साबित हो रहा है। इसकी मदद से आप अपने कपड़ों को बिना आयरन को जलाये आसानी से आयरन कर सकते हैं क्योंकि इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।

हॉट तवा का किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आपके पास प्रेस नहीं है तो आप इसके लिए रोटी बनाने का गर्म तवा भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका होता है रोटी बनाने के तवे से आप अपने कपड़ों की सिकुड़न को आराम से धीरे-धीरे निकाल सकते हैं। इससे आयरन की तरह ही कपड़े अच्छी तरह से प्रेस हो जाते हैं।

यह तरीके बहुत ही ज्यादा आसान होते हैं, अपने कपड़ों की सिकुड़न को निकालने के लिए। अगर आपके कपड़ो में भी ट्रैवल के दौरान बहुत ही ज्यादा सिकुड़न आ जाती है तो इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें और अपनी समस्या का समाधान करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...