इस तरीके से किया जा सकता हैं कपड़ों का पीलापन दूर जानिए रामबाण उपाय
आज हम आपके लिए एक सोडा लेकर आए हैं जिसके जरिए आप कपड़ों का पीलापन दूर कर सकते हैं। यह एक रामायण तरीका है।
Clothing Hacks: हमारे घर में बहुत सारे कपड़े ऐसे होते हैं जो सफेद होते हैं स्कूल ड्रेस से लेकर घर के बड़ों तक के कपड़े या बेडशीट कई प्रकार के सफेद कपड़े होते हैं और अक्सर सफेद रंग के कपड़े सभी लोगों को पसंद भी आते हैं, लेकिन सफेद कपड़ो में सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि कपड़ों में दाग और सफेद कपड़ो में पीलापन जल्द ही लग जाता है जो लाख साफ करने पर भी नहीं निकलता है।
कपड़ों का पीलापन और दाग निकालने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल और वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक सोडा लेकर आए हैं जिसके जरिए आप कपड़ों का पीलापन दूर कर सकते हैं। यह एक रामायण तरीका है। यह साधारण बेकिंग या कुकिंग का सोडा नहीं है यह होता है कास्टिंग सोडा। जिसकी मदद से सफेद कपड़ो में पीलापन दूर किया जा सकता है तो आइए आपको बताते हैं इसका किस प्रकार उपयोग करते हैं।
कास्टिंग सोडा का किस तरह करें उपयोग

- कास्टिंग सोडा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से कवर कर लीजिए। इसका मतलब है ग्लव्स पहन ले। अगर आप ग्लव्स पहन लेंगे तो आपके हाथों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
- इसके बाद अब आप एक टब या बाउल में पानी डाल ले। जितनी आपको आवश्यकता है उसी के अनुसार। इसके बाद वाशिंग पाउडर या लिक्विड डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
- अब इसमें दो से तीन चम्मच कास्टिंग सोडा मिलाएं। यह कास्टिंग सोडा आपको मार्केट में आसानी से मिल जाता है। सोडा और वाशिंग पाउडर या लिक्विड को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
- अब इस गोल में अपने सभी सफेद कपड़े डाल दे और 6 से 7 घंटे के लिए ऐसे ही भिगोकर रख दें।
- इसके बाद आपको वाशिंग मशीन या कपड़े धोने वाली मोगरी में इसे डालकर साफ कर लेना है। आपका कपड़ा एकदम नया जैसा हो जाएगा और चमक जाएगा।
- अगर आपके कपड़े बहुत ही ज्यादा गंदे हैं या बहुत ही ज्यादा पुराने हैं तो उसे रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दे। इससे रात भर में दाग आसानी से छूट जाएगा और दूसरी सुबह आसानी से आपके कपड़े को साफ कर पाएंगे।
ये भी जान लें
सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है की कास्टिंग सोडा का उपयोग दूसरे रंग के कपड़े के लिए भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए नए कपड़े और कलर निकालने वाले कपड़े को ज्यादा देर तक भिगोकर नहीं रखना चाहिए, नहीं तो इसकी वजह से कपड़ों का रंग उड़ जाता है और नए कपड़े भी पुराने हो जाते हैं।

कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल केवल तब ही किया जाता है जब आप सफेद कपड़ो को साफ करना चाहते हैं हालांकि किसी और कपड़े का दाग भी निकालना हो तो आप उसमें भी कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अधिक कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल न करें।
कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यह कास्टिंग सोडा कपड़े धोने का होता है जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है। सफेद कपड़ो को साफ करने का यह एक रामायण इलाज होता है जिसे आप इस्तेमाल करके अपने पुराने कपड़े भी नहीं कर सकते हैं और सभी प्रकार के जिद्दी दाग भी निकाल सकते हैं।