व्हाट्सएप पर अनजान कॉल से ऐसे बचें
आज कल कई ऐसे स्पैमर आ गए हैं जो लोगों को व्हाट्सएप पर कॉल मैसेज करके अपनी ठगी का शिकार बनाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि आप व्हाट्सएप पर खुद को सुरक्षित रखेंI
Whatsapp Safety Tips: आजकल व्हाट्सएप पर कई अनजान नंबर से आपको भी कॉल व मैसेज जरूर आते होंगेI कई बार आप अनजाने में उन फोन कॉल्स को उठा भी लेती होंगी या उस नंबर पर रिप्लाई करके पूछ भी लेती होंगीI आपको ऐसा लगता होगा कि शायद आपके किसी जानने वाले का फोन होगा, लेकिन ऐसा करके आप अनजाने में ही अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैंI जी हाँ, आज कल कई ऐसे स्पैमर आ गए हैं जो लोगों को व्हाट्सएप पर कॉल मैसेज करके अपनी ठगी का शिकार बनाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि आप व्हाट्सएप पर खुद को सुरक्षित रखेंI आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सएप पर खुद को कैसे सुरक्षित रख सकती हैंI
टू स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें

टू स्टेप वेरिफिकेशन एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग करके आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रख सकती हैंI जब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट रीसेट या सत्यापित करती हैं, तो टू स्टेप वेरिफिकेशन आपको आपके फोन में छह अंकों का पिन दर्ज करने के लिए कहता है जो आपको फ़िशिंग अटैक के जरिये आपका अकाउंट हैक करने वालों से बचाने का काम करता है, इसलिए इसे जरूर ऑन रखेंI
अनजान व संदिग्ध नंबर को तुरंत करें ब्लॉक

आज कल व्हाट्सएप पर लोगों को ब्लैकमेल कर डराने का काम भी कुछ संदिग्ध लोग कर रहे हैंI वे पहले लोगों की जानकारी कहीं से निकालते हैं और फिर उसी के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैI अगर आपको कभी किसी अनजान नंबर से कॉल आए और कोई आपको ब्लैकमेल कर पैसे मांगे या आपकी पर्सनल जानकारी के आधार पर आपको डराने की कोशिश करे, तो उस समय आप घबरा कर उसकी बातों में बिलकुल भी ना आएं, बल्कि तुरंत उस नंबर को रिपोर्ट कर उसे ब्लॉक करेंI
प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करें

आप अपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करेंI साथ में ग्रुप इनवाइट में सभी के जगह पर कांटेक्ट आप्शन का चुनाव करें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी अनजाने ग्रुप में ना जोड़ सकेI यदि आप कभी किसी संदिग्ध ग्रुप चैट में शामिल भी की जाती हैं तो बिना देर किए उस ग्रुप को तुरंत छोड़ दें, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि उस ग्रुप के सदस्य आपको अपनी बातों से फंसाने की कोशिश करें और आप उनका शिकार बन जाएंI
व्हाट्सएप पर आए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें

अगर आपको व्हाट्सएप पर कोई अज्ञात लिंक आए या इस तरह के मैसेज आए कि आप लॉटरी जीत गई हैं और अपनी विजेता राशि प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी शेयर करें, ताकि आपको आपकी विजेता राशि प्राप्त हो सके, तो इस तरह के जाल में फंसने से बचेंI आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करती हैं वैसे ही आपके फोन का सारा डाटा हैकर्स के पास चला जाता है और आप बड़ी आसानी से उनके जाल में फँस जाती हैं, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचें और खुद को सुरक्षित रखेंI