दिवाली की छुट्टियां मनाने के लिए भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें विजिट: Diwali Vacations Destination
Diwali Vacations Destination

दिवाली की छुट्टियां मनाने के लिए भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें विजिट : Diwali Vacations Destination

दिवाली में आप भारत के कई शहरों में जाकर छुटियां बीता सकते हैं।

Diwali Vacations Destination: त्यौहारों का सीज़न शुरू हो चुका है, ऐसे में स्कूल से लेकर कॉलेज में लंबी छुट्टियां मिलने वाली है। खासतौर पर दिवाली में एक लंबा वीकेंड होता है, जिसे कुछ लोग अपने घर में बिताना पसंद करते हैं। वहीं कुछ घूमने-फिरने के शौकीन भारत के अलग-अलग जगहों पर जाकर एंजॉय करना पसंद करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के कई कोनों में दिवाली बेहद अलग तरीकों से मनाई जाती है। इन दिनों मौसम भी अधिक सुहावना होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने लंबे वीकेंड को मस्ती भरा बनाना चाहते हैं, तो दिवाली में देश के कुछ राज्यों में जाकर इस त्यौहार का आनंद ले सकते हैं।

अयोध्या

Diwali Vacations Destination
Diwali Vacations Destination-Ayodhya

दिवाली के त्यौहार की बात आती है, तो अयोध्या का नाम हमारे जहन में सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां पर भगवान राम का जन्म हुआ था। दिवाली में पूरे यूपी से लोग लालटेन जलाने के लिए सरयू नदी के तट पर एकत्र होते हैं। अयोध्या को रंग-बिरंगे कागजों, रोशनी और घरेलू सजावट से भव्य रूप से सजाया जाता है। 

Also read : इस दिवाली मां लक्ष्मी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन: Mata Lakshmi Famous Temples

वाराणसी

Varanasi
Diwali Vacations Destination-Varanasi

वाराणसी को बनारस के नाम से भी जाना जाता है। ये दुनिया के सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है। अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है, तो दिवाली के दौरान आपको वाराणसी जाना चाहिए। यहां पर आपका समय काफी अच्छा बीतेगा।  यहां वाराणसी घाट को मोमबत्तियों और मिट्टी के दीयों से रोशन किया जाता है। दिवाली के दौरान सड़कें हिंदू देवताओं के एक बड़े जुलूस से सजी होती हैं और घाटों को दस लाख से अधिक दीपकों से रोशन किया जाता है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

अमृतसर

Amritsar
Amritsar

अमृतसर मुख्य रूप से स्वर्ण मंदिर के लिए जाना जाता है। लेकिन, यहां पर दिवाली भी बेहद शानदार तरीके से मनाई जाती है। यदि आप दिवाली के दौरान स्वर्ण मंदिर जाते हैं, तो आपको इसके ऊपर एक आतिशबाजी का प्रदर्शन दिखाई देगा। इसके अलावा, मंदिर परिसर भक्तों द्वारा जलाई गई दीपक और मोमबत्तियों से जगमगाता है।

उदयपुर

Diwali Vacations Destination-Udaypur
Udaypur

  दिवाली के दौरान उदयपुर के सभी छतों और दरवाजों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया जाता है। शहर की जगमगाती रोशनी और आतिशबाजी का नजारा देखने लायक होता है, जिसे नाहरगढ़ के किले से देखा जा सकता है। उदयपुर और जयपुर सैलानियों को दिवाली उत्सव का शानदार नजारा दिखाने में कभी पीछे नहीं रहतीं हैं। इसके अलावा उदयपुर में ऐसे कई फेमस रिजॉर्ट है, जहां दिवाली पार्टी आयोजित की जाती है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी आते हैं। इन सभी चीजों का आनंद उठाने के लिए आपको मोटा खर्चा करना पड़ेगा।

गोवा

Diwali Vacations Destination-Goa
Goa

दिवाली गोवा में भगवान कृष्ण द्वारा राक्षस नरकासुर पर विजय की याद में मनाई जाती है। हर साल, गोवा का हर शहर और गांव यह देखने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं कि कौन सबसे बड़े और सबसे बुरे राक्षसों का निर्माण कर सकता है, जिन्हें बाद में दिवाली के प्रमुख दिन, नरकासुर चतुर्दशी पर जला दिया जाता है।

मैसूर

Mysore
Mysore

इस बार दिवाली मनाने के लिए आप दक्षिण भारत का रुख भी कर सकते हैं। दिवाली के अवसर पर मैसूर पैलेस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजा दिया जाता है। रंग बिरंगे लालटेन और दीए आपका मन मोह लेंगे। इस पैलेस में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों लोग दिवाली मनाने आते हैं। इसके साथ ही पूरा मैसूर सुंदर बाजारों से सज जाता है। दिवाली के दौरान यहां की खास बात ये भी होती है कि मार्केट में आपको स्वादिष्ट पकवान बेहद कम दाम में खाने को मिलेंगे।

कोलकाता

Kolkata
Kolkata

कोलकाता का दुर्गा पूजा बहुत मशहूर है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि यहां पर दिवाली का त्यौहार भी बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भारतीय घरों में लक्ष्मी माता की पूजा होती है। यहां पर कई जगहों पर अलग अलग कार्यक्रम और पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें आम लोग भी हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप दिवाली के त्यौहार को काफी ज्यादा इंजॉय करना चाहते हैं, तो कोलकाता के कालीघाट मंदिर या दक्षिणेश्वर मंदिर जा सकते हैं। यह दोनों मंदिर यहां पर बेहद फेमस है। इन दिनों रंग बिरंगे दीया और लैम्प से पूरा शहर खूबसूरत लगता है।

असम

Assam
Assam

असम में दिवाली पांच दिनों तक मनाई जाती है। यहां दुर्गा पूजा के बाद से ही घरों को फूल मालाओं और फेयरी लाइटों से सजाया जाता है। घर के दरवाज़ों को इसी तरह आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से सजाया गया है। असम में धनतेरस पहला दिन है, दूसरा दिन नरक चतुर्दशी, तीसरा दिवाली, चौथा बलिपद्यमी और पांचवां भाई दूज है। असम में दिवाली के चौथे दिन गरीबों को भोजन कराया जाता है और पांचवें दिन, बहनें अपने भाइयों के माथे पर उनकी भलाई के प्रतीक के रूप में तिलक लगाती हैं। दिवाली के दौरान तेजपुर और काजीरंगा जरूर देखने लायक शहर हैं, क्योंकि वे भव्य समारोहों का आयोजन करते हैं।

चेन्नई

Chennai
Chennai

तमिलनाडु में धनतेरस को धन त्रयोदसी या अश्वयुजा बहुला त्रयोदसी के नाम से जाना जाता है। स्थानीय लोग दैवीय कोषाध्यक्ष कुबेर की पूजा करते हैं और उन्हें सूखे खजूर, शहद और गुड़ चढ़ाते हैं। जबकि घरों को पूर्णता से साफ किया जाता है। बाकि राज्यों की तरह ही यहां पर भी आतिशबाजी की जाती है। इसके अलावा, अदिति और कृष्ण के हाथों नरकासुर के पतन को चिह्नित करने के लिए उसके पुतले भी जलाए जाते हैं। तमिलनाडु का हर घर दिवाली में रंग बिरंगे दीयों से सजाया जाता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...