इस दिवाली मां लक्ष्मी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन: Mata Lakshmi Famous Temples

इस दिवाली मां लक्ष्मी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन: Maa Lakshmi Famous Temples:

भारत में मौजूद मां लक्ष्मी के इन मंदिरों के दर्शन आप दिवाली में कर सकते हैं।

Mata Lakshmi Famous Temples: देशभर में इन दिनों दिवाली की धूम है और हर जगह दिवाली की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करके पूजा-पाठ करते हैं। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप इस बार दिवाली में कहीं बाहर जाने का मन बना रहे हैं, तो आप माता लक्ष्मी के कुछ मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं, जो पूरे देशभर में काफी प्रसिद्ध है। मां लक्ष्मी के इन मंदिरों में भी भव्य सजावट और खास पूजा की जाती है। आईए मंदिरों के नाम पर डालते हैं एक नज़र..

महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर

Mata Lakshmi Famous Temples
Shri Mahalaxmi Temple, Kolhapur

महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर स्थित है, जहां प्रत्येक वर्ष देशभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंश के शासकों ने कई वर्षों पहले कराया था। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां भगवान सूर्य देव माता लक्ष्मी का पद अभिषेक स्वयं करते हैं। इसके अलावा इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि धनतेरस के दिन जो भी व्यक्ति इस मंदिर में मां लक्ष्मी के दर्शन करता है, उसे जिंदगी में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं।

मुंबई का महालक्ष्मी मंदिर

Mahalakshmi Temple, Mumbai
Mahalakshmi Temple, Mumbai

मुंबई में मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर स्थित है। जिसकी स्थापना अंग्रेजों के काल में हुई थी। इस मंदिर के गर्भगृह में महालक्ष्मी, महाकाली एवं मां सरस्वती की प्रतिमाएं एक साथ विराजमान है, जहां प्रतिदिन इनकी पूजा की जाती है। खास तौर पर दिवाली के मौके पर यहां पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है और उन्हें खास तरह की प्रसाद भी मिलती हैं। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि मां लक्ष्मी एक ठेकेदार रामजी शिवजी के स्वप्न में प्रकट हुई थी और उन्होंने समुद्र तल से देवियों की तीन प्रतिमाएं निकालकर मंदिर बनवाने का आदेश दिया था, जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ था।

लक्ष्मीनारायण मंदिर, दिल्ली

LakshmiNarayan Temple
LakshmiNarayan Temple, Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में माता लक्ष्मी के कई भव्य मंदिर है,  जिनमें सबसे प्राचीन और पुरानी मंदिर में लक्ष्मी नारायण मंदिर का नाम शामिल है। इस मंदिर में माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ विराजमान है, जहां प्रत्येक दिन उनकी पूजा की जाती है। धनतेरस और दिवाली के मौके पर इस मंदिर पर काफी भीड़ भी देखी जाती है।

महालक्ष्मी मंदिर, मध्य प्रदेश

Mahalakshmi Temple, Madhya Pradesh
Mahalakshmi Temple, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मां लक्ष्मी का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर की खास बात यह है इसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। दिवाली और धनतेरस पर यहां भी काफी भीड़ देखी जाती है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 1832 में कराया गया था। इस मंदिर को लेकर भक्तों के बीच यह मान्यता है कि जो भी व्यक्ति दिवाली के दिन इस मंदिर में मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके हाथ कभी भी खाली नहीं रहते हैं।

लक्ष्मी मंदिर, चेन्नई

Chennai
Shri Lakshmi Temple, Chennai

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माता लक्ष्मी का भव्य मंदिर भी है। यह मंदिर श्री बालाजी के मंदिर के भीतरी भाग की परिक्रमा पथ के बिल्कुल निकट में है। प्रधान मंदिर में श्री वेंकटेश्वर जी के तरफ श्री देवी तो दूसरी तरफ भू-देवी विराजमान हैं। इसी मंदिर को वरेमा देवी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को लेकर कुछ खास मान्यताएं भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है की दिवाली के दिन यहां पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को धन संपत्ति के अलावा सुख शांति की प्राप्ति होती है।

गज लक्ष्मी माता मंदिर, उज्जैन

Ujjain
Gaj Mata Lakshmi Temple, Ujjain

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बारे में तो हम सभी जानते हैं और यह काफी फेमस भी है। लेकिन, महाकाल की नगरी उज्जैन में महादेव के अलावा माता लक्ष्मी का भी एक बेहद फेमस गज लक्ष्मी मंदिर मौजूद है, जहां हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर को लेकर मानता है कि यहां मां लक्ष्मी की विशेष पूजा खुद माता कुंती ने भी की थी। दिवाली के दूसरे दिन यहां विशेष समारोह सुहाग पडवा का आयोजन होता है। मंदिर को लेकर तो यह भी कहा जाता है कि यहां विराजमान माता लक्ष्मी शक्ति से परिपूर्ण है, जो दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं।

महालक्ष्मी देवी, मथुरा

Mathura
Mahalakshmi temple, Mathura

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के गुरुघाट मोहल्ले में लाल दरवाजे के चौराहे के पास मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर है, जिसे गुजरी देवी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। सन्निकट वृंदावन के बेलवन में स्थित महालक्ष्मी मंदिर की प्रसिद्धि दूर दूर तक है। इस मंदिर को लेकर कहते हैं कि यहां पर देवी लक्ष्मी गोपी भाव के लिए आज भी तपस्या कर रही है और श्री कृष्णा बाल रूप में यहां बैठे हैं। इस मंदिर में प्रत्येक दिन मां लक्ष्मी को खिचड़ी का भोग लगता है और बाद में भक्तों में बांट दिया जाता है। 

पद्मावत देवी मंदिर, आंध्र प्रदेश

Andhra Pradesh
Padamavat Devi Temple, Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश के तिरुपति नगर में चिंतानूर नामक स्थान में श्री पद्मावती देवी मंदिर है। इस स्थान को मंगापट्टनम भी कहते हैं। यह देवी लक्ष्मी ही हैं जो यहां अलवेलु मंगम्या कहलाती हैं। इस विशाल मंदिर के निकट पथ्य सरोवर विराजमान है। यहां प्रत्येक दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है और दिवाली धनतेरस के दौरान भक्तों की खासी भीड़ भी देखी जाती है।

माता महालक्ष्मी मंदिर, रतलाम

Ratlam
Mata Mahalakshmi Temple, Ratlam

रतलाम जिले में मां लक्ष्मी के कई भव्य मंदिर मौजूद है, जिनकी चर्चा पूरे देश भर में फैली हुई है। इस मंदिर को महालक्ष्मी मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इसके दरवाजे धनतेरस से लेकर दिवाली की रात तक खुले रहते हैं और मंदिर की सजावट के लिए हर साल लाखों रुपए और गहने खर्च किए जाते हैं। इसके अलावा भक्तों को दिवाली और धनतेरस में प्रसाद के रूप में गहने भी दिए जाते हैं। इस मंदिर की महत्ता को लेकर कई तरह की पुरानी कहानी मौजूद हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...