Summary: दिवाली से पहले शुरू हो गई छुट्टयों के ठिकानों की तलाश
अब वो जमाना गया जब लोग दिवाली घर की ही मनाते थे। अब तो लोग इन छुट्टियों को यात्रा में बिताना चाहते हैं...
Diwali Destination: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। नवरात्रि 22 सितम्बर से शुरू हुई और काफी इलाकों में बारिश के बीच मनी। 2 अक्टूबर का दशहरा भी कई जगह भीगा-भीगा रहा। अब दिवाली की बारी है, जो 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और उम्मीद है तब तक बारिश विदा हो जाएगी। अब वो जमाना जाता लग रहा है जब लोग मानते थे दिवाली घर की होना चाहिए। अब तो लोग इन छुट्टियों को यात्रा में बिताना चाहते हैं। कई परिवारों के लिए यह वक्त परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा करने का मौका बन रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि पहले लोग त्योहारों पर सिर्फ अपने शहर लौटने को प्राथमिकता देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। हां, यह जरूर है कि विदेश में रहने वाले लोग जरूर अपने घर लौट रहे हैं। ये लोग शुद्ध रूप से अपने घर ही रहेंगे और अपने ही शहर में घूमेंगे। जो लोग उत्सवों के दौरान छुट्टियों पर जाने का भी मन बना रहे हैं, वो यंग प्रोफेशनल्स ज्यादा हैं। ये युवा अपने पैरेंट्स के साथ घर से बाहर वक्त बिताना चाह रहे हैं। इससे साफ जाहिर है छुट्टी अब उत्सव से अलग नहीं रही, बल्कि उसका एक जरूरी हिस्सा बन गई है।
त्योहारों को भी एक्सप्लोर करना है…
Booking.com के डाटा के अनुसार, एक-तिहाई से अधिक भारतीय यात्री इस बार किसी न किसी आयोजन को ध्यान में रखकर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। इसके डाटा से पता चलता है कि 71% लोग ऐसे सांस्कृतिक अनुभवों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो किसी खास क्षेत्र या समुदाय से जुड़े हों। 59% लोग अलग संस्कृति को अनुभव करने के लिए यात्रा करना चाहते हैं। 56% लोग स्थानीय त्योहारों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। इससे साफ है कि त्योहारों के दौरान यात्रा सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्कृतियों, परंपराओं और लोगों को जोड़ने का एक माध्यम भी बन रही है।
भारतीय यात्रियों के लिए सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन

एक सर्च डाटा के अनुसार राजस्थान इस साल यात्रियों की पहली पसंद बन रहा है। इसकी वजह है यहां की समृद्ध संस्कृति और खूबसूरत जगहें। ठंड में वैसे भी लोग इस ओर रुख करते हैं। इस साल त्योहारों के लिए जिन भारतीय शहरों और जगहों की सबसे अधिक तलाश की जा रही है, उनमें शामिल हैं उदयपुर। इस साल उदयपुर के सर्च वॉल्यूम में 110% वृद्धि हुई है। राजस्थान का ही जयपुर अब टॉप फाइव में शामिल हो गया है। इनके अलावा दार्जिलिंग, गोवा, वाराणसी, मुन्नार, ऊटी, वर्कला और ऋषिकेश का भी टॉप सर्च में नाम है। वैसे वृंदावन भी सबसे तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जहां होटल का सर्च पिछले साल की तुलना में 150% बढ़ा है।
2025 के लिए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय यात्री इस बार एशिया-पैसिफिक इलाकों में सबसे अधिक यात्रा कर रहे हैं। दुबई भारतीय यात्रियों की सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय जगह बनी हुई है। दूसरे लोकप्रिय विकल्प हैं सिंगापुर, जापान का टोक्यो, बैंकॉक, जापान का ही ओसाका और फुकेत। गौर करें, यह डाटा 1 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 के बीच की सर्च पर आधारित है, जिसमें चेक-इन की तारीखें 2 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच की हैं।
