Dipika Kakar receives a grand welcome in Shoaib Ibrahim’s hometown in Bhopal
Dipika Kakar receives a grand welcome in Shoaib Ibrahim’s hometown in Bhopal

Summary: दीपिका कक्कड़ ने शोएब संग की भोपाल की सैर

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, अपने बेटे रुहान के साथ भोपाल की एक भावनात्मक और रंगीन यात्रा पर निकले। इस ट्रिप में दीपिका को शोएब के परिवार से भरपूर प्यार और अपनापन मिला।

Dipika Kakar Grand Welcome: फेमस टेलीविजन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पिछले दिनों अपने बेटे रुहान के साथ शोएब के पुराने शहर भोपाल में बिताए गए खास पलों को एंजॉय कर रहे हैं। अक्सर अपनी निजी जिंदगी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर  करने वाले ये दोनों इस बार अपने चाहने वालों को एक भावनात्मक और मनोरंजक सफर पर ले गए। दोनों भोपाल गए थे, जहां दीपिका का इतना शानदार स्वागत हुआ कि वह बेहद खुश हो गईं। 

YouTube video

दीपिका का शोएब के परिवार ने बड़े ही आदर और सम्मान से स्वागत किया। उनकी एंट्री पर उन पर फूल छिड़के गए और उन्हें फूलों के बड़े गुलदस्ते और उपहार दिए गए, जिसने दीपिका को बेहद भावुक कर दिया। दीपिका ने अपने व्लॉग में शेयर किया कि इस तरह से उनका स्वागत हुआ कि वह भावुक हो गईं। वहीं, शोएब ने अपने कजिन भाई के साथ अपने मजबूत रिश्ते पर भी गौर किया, जिन्होंने कठिन समय में हमेशा उनका साथ दिया।

YouTube video

शोएब और दीपिका रुहान के साथ बड़े तालाब गए और वहां उन्होंने बोटिंग का आनंद लिया। दीपिका ने बताया कि वह शोएब की नजरों से इन जगहों को पहले भी देख चुकी हैं लेकिन खुद यहां आना एक अलग तरह का अनुभव है। इसके बाद तीनों रोपवे का मजा लेने गए और वहां कई तरह के अचार के साथ थेपला खाया। रोपवे से लौटते हुए दीपिका ने बताया कि उन्होंने रुहान को कहा था कि उन्हें रोपवे पर दर लगता है तो रुहान ने अपनी मां का हाथ पकड़ते हुए कहा कि मम्मा आपको डर तो नहीं लग रहा है। 

दीपिका और रुहान को शोएब की नाजा खाला ने विदाई में पैसे दिए, जिसके बाद पूरा परिवार भोपाल की गलियों में शॉपिंग के लिए निकल गया। दीपिका ने वहां से अपने लिए परांदा खरीदा। उन्होंने बताया कि इस तरह के परांदा ऑनलाइन मिल जाते हैं लेकिन सामने से खरीदने की बात ही अलग है। शोएब ने दीपिका को उन जगहों पर ले जाकर अपने बचपन की यादें ताजा कीं, जहां वे अपनी मां के साथ जाया करते थे। शोएब ने दीपिका को वहां की फेमस चाय भी पिलाई। 

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim in Bhopal
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim in Bhopal

शोएब ने अपने बचपन के उन खेल-खेल में बिताए गए दिनों को याद किया, तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक थी। उन्होंने कहा, “जिंदगी कितनी छोटी है। ये वही जगहें हैं, जहां मैं बचपन में खेला करता था और आज मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां आया हूं। सच में ये पल बहुत खास हैं और मेरे लिए बेहद नॉस्टैल्जिक भी।”

दीपिका ने भी इस यात्रा के दौरान अपने विचार शेयर किए। उन्होंने बताया कि शोएब के परिवार ने उनका बहुत ही प्यार और सम्मान के साथ स्वागत किया। उनके लिए यह मिलन एक सुखद अनुभव था। दीपिका ने यह भी अपनी इच्छा जाहिर की कि वह भोपाल में एक घर खरीदकर अपने परिवार के साथ यहां बसना चाहती हैं। शोएब ने भी अपनी पत्नी के इस सपने के बारे में बात करते हुए दुआ की कि जल्द ही उनके परिवार के लिए भोपाल में एक खूबसूरत घर हो। 

इस व्लॉग में दीपिका ने रुहान के खान-पान को लेकर अपने अनुभव भी शेयर किए। उन्होंने बताया, “मैं घर पर उसे ज्यादा मिठाई नहीं देती, लेकिन जब बाहर होता है, तो मैं उसे थोड़ा ढील देती हूं। उसे हमने यह कहकर उल्लू बनाया हुआ है मिठाई सिर्फ बड़े होटल में मिलती है। हालांकि, जब वह बड़ा होगा तो समझ जाएगा कि हम उसे बनाते थे।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...