Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim gifts Saba Ibrahim son 51 lakh rupees life insurance policy
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim gifts Saba Ibrahim son 51 lakh rupees life insurance policy

Summary: शोएब-दीपिका ने सबा के बेटे को दी पॉलिसी

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में सबा इब्राहिम और उनके बेटे के लिए एक खास तोहफा शेयर किया। यह 51 लाख रुपये की निवेश पॉलिसी थी, जिसने सबा को भावुक कर दिया।

Dipika and Shoaib: टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक्टिंग और रिश्तों के लिए फेमस शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि परिवार उनके लिए सबसे ऊपर है। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए दर्शकों को अपनी बहन सबा इब्राहिम के परिवार के साथ बिताए खास पलों से रूबरू कराया। इस दौरान शोएब और दीपिका ने सबा के नवजात बेटे को 51 लाख रुपये की निवेश पॉलिसी दी, जिसने सभी का दिल छू लिया।

YouTube video

शोएब और दीपिका ने कहा कि वे अपने भांजे को ऐसा उपहार देना चाहते थे, जो लंबे समय तक उसके जीवन में उपयोगी साबित हो। जब यह पॉलिसी सबा को सौंपी गई तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि यह केवल एक आर्थिक निवेश नहीं बल्कि भाई और भाभी के प्यार और जिम्मेदारी की निशानी है। यह उपहार सबा के बच्चे को बड़े होने पर आर्थिक स्थिरता देगा। इससे यह भी पता चलता है कि शोएब और दीपिका अपने परिवार के भविष्य को लेकर कितने संवेदनशील हैं।

दीपिका कक्कड़ ने जून महीने में उन्होंने 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई और स्टेज 2 लिवर कैंसर से उबरने की कठिन राह तय की। इस दौरान उन्हें सबसे बड़ा भावनात्मक आघात तब लगा जब उन्हें अचानक अपने दो साल के बेटे रुहान को दूध छुड़ाना पड़ा।

दीपिका ने खुलकर शेयर किया कि यह उनके जीवन के सबसे कठिन क्षणों में से एक था। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि परिवार और बेटे के साथ समय बिताना उनके लिए सांसें लेने जैसा है। इलाज के दौरान शोएब लगातार उनके साथ खड़े रहे और फैंस को हर अपडेट देते रहे। दीपिका ने यह भी बताया कि उनके लिए दर्शकों का प्यार और प्रार्थनाएं किसी खजाने से कम नहीं हैं।

शोएब और दीपिका की यह कहानी केवल एक उपहार या बीमारी से जूझने की कहानी नहीं है, बल्कि यह बताती है कि परिवार के रिश्ते कितने गहरे और मजबूत हो सकते हैं। जब एक भाई अपनी बहन और उसके बेटे के भविष्य को लेकर इतना सोच सकता है, और जब एक पत्नी बीमारी से लड़ते हुए अपने परिवार के लिए मुस्कुरा सकती है, तो यह हम सबके लिए प्रेरणा है।

दीपिका हाल ही में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कुकिंग गेम शो “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” में नजर आई थी। इस शो के बीच में ही उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो रही थी। इसी दौरान दीपिका को पता चला कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। हाल ही में दीपिका ने एक फैशन शूट भी कराया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...