40 हजार से भी कम रेंज में आपको मिल जाएंगे ये शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन: Smartphones Under 40K
Smartphones Under 40K

Smartphones Under 40K: स्मार्टफोन आज के समय में सभी की जरूरत बन गए हैं। इनके बिना कई काम अधूरे ही रह जाते हैं। स्मार्टफोन अब लोगों से जुड़ने का माध्यम भी है तो समय बिताने का सहारा भी। यह बैंक भी है तो कैमरा भी। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी जरूरत के अनुसार सही फोन चुनें। अगर आप भी 40 हजार से कम की रेंज में शानदार फोन की तलाश में हैं तो ये फोन आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

Also read : Realme C53 108MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Smartphones Under 40K
If you want to get a phone that will last you for years then you can choose OnePlus 11 R 5G phone.

कीमत :  37,999 रुपए

अगर आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो सालों तक आपका साथ निभाए तो आप वनप्लस 11 आर 5 जी फोन चुन सकते हैं। खासकर इसका सोलर रेड वेरिएंट काफी क्लासी लुक देता है। वनप्लस ने 11आर 5जी फोन की कीमत करीब 37,999 रुपए है। इसपर आपको नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान जैसे कई आॅफर भी मिल जाते हैं। इस फोन में 18 जीबी एलपीडीडीआर 5एक्स रैम और 512 जीबी स्टोरेज यूजर को मिल जाता है। इन-हाउस रैम-वीटा तकनीक के साथ, यूजर्स एक साथ 50 ऐप्स चला सकते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर है। 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 25 मिनट में 1 से 100% चार्ज हो जाता है। इसमें आपको सोनी का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। जिसके कारण इसकी पिक्चर्स शानदार आती हैं।

If you are fond of gaming then this is a great phone for you.

कीमत : 32,999 रुपए

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन फोन है। इसमें वो सभी नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं। मेटल फ्रेम वाले इस फोन में कर्व्ड बैक पैनल के दो विकल्प हैं एक लेदर बैक और दूसरा एजी ग्लास कोटेड बैक और दोनों ही काफी शानदार हैं। 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर यूज किया गया है। खास बात यह है कि इसमें दो चिपसेट हैं, जिसमें एक सिर्फ गेमिंग के लिए दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसमें यूजर्स को शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा 50 एमपी का है। साथ ही 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 एमपी मैक्रो कैमरा है। फोन का फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है।

Google Pixel
Google Pixel

कीमत : 39,999 रुपए

गूगल का मिड रेंज वाला यह स्मार्टफोन सच में काफी स्मार्ट है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। इसपर कई बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। 4385 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन को गूगल टेंसर जी-2 चिपसेट सपोर्ट करता है। इस फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है। इसमें यूजर को 64+13 एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें फ्रंट कैमरे को भी 13 एमपी का रखा गया है। 6.1 इंच की ​स्क्रीन वाले इस फोन में यूजर्स को 2400 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन मिलता है।

Galaxy
If you want to get value for money type phone then Samsung Galaxy S21 FE is one of the best options.

कीमत : करीब 33,665 रुपए

अगर आप वैल्यू फॉर मनी टाइप का फोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई बेस्ट ऑप्शन में से एक है। 6.4 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में यूजर्स को ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कलर्स और स्टोरेज के अनुसार इस फोन की कीमतों में कुछ अंतर है। एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन के सभी मॉडल्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। 4500 एमएएच की बैटरी के कारण यह फोन लंबे समय तक चार्ज रहता है।

Vivo v Pro
If you want great picture quality in your phone then this phone is a good option for you.

कीमत: 29,675 रुपए

अगर आपको अपने फोन में शानदार पिक्चर क्वालिटी चाहिए तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प है। 6.7 इंच फुल डिस्प्ले वाले इस 5 जी फोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा भी 50 एमपी का है। ऐसे में इससे आपकी सेल्फी काफी शानदार आएंगी। 4600 एमएएच की बैटरी लाइफ है। इसमें आपको दो से तीन साल तक के अपडेट भी कंपनी की ओर से दिए जाएंगे। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...