Dia Mirza
Dia Mirza

Dia Mirza Appeal for Wildlife: ये तो हम सभी जानते हैं कि अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा को प्रकृति और वन्‍यजीवों से बहुत लगाव है। वह वन्‍यजीवों को संरक्षित करने के लिए हमेशा ही किसी न किसी मुहीम का हिस्‍सा बनी रहती हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर दीया का वन्‍यजीवों के लिए प्रेम देखा जा सकता है। विश्‍व जैव विविधता दिवस के अवसर पर दीया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्‍पेशल पोस्‍ट शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस से वन्‍यजीवों को बचाने की अपील करती हुईं नजर आ रही हैं। दीया ने इस पोस्‍ट में लोगों से क्‍या अपील की है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

दीया का स्‍पेशल पोस्‍ट

Dia Mirza

दीया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया है जिसमें उन्‍होंने लिखा कि ‘हमारे ग्रह पर जीवन की सुंदरता और विविधता का जश्‍न मनाते हुए.. आज, विश्‍व जैव विविधता दिवस पर, आइए याद रखें कि हर पौधा, जानवर और पारिस्थितिकी तंत्र जीवन के ताने-बाने का एक महत्‍वपूर्ण धागा है। साथ मिलकर, हमें उस समृद्ध जैव विविधता की रक्षा और पोषण करना चाहिए, जो हम सभी को जीवित रखती है।’

मधुमक्खियों को बचाने की अपील

साथ ही अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने लोगों से मधुमक्खियों को बचाने की अपील की है। उन्‍होंने लिखा है कि ‘मधुमक्खियों के बिना दुनिया एक खामोश दुनिया है, जंगली मधुमक्खियों की चार में एक प्रजाति विलुप्‍त होने की कगार पर है। इस विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस पर मैं इन छोटे जीवों पर प्रकाश डालना चा‍हती हूं- उत्‍तर पश्चिमी भारत की लाल बौनी दुख की बात है कि इसकी संख्‍या तेजी से कम हो रही है। आपको बता दूं कि 75 प्रतिशत से अधिक फसलें परागण पर निर्भर करती हैं, फिर भी आवास की कमी, कीटनाशकों का उपयोग और बढ़ता तापमान प्रकृति के सबसे शक्तिशाली श्रमिकों को चुप करा रहा है। उम्‍मीद नहीं खाई है, हम सभी मदद कर स‍कते हैं।’

दीया ने फैंस से की ये अपील

दीया ने अपने फैंस से अपील की है कि आप सभी अपनी बालकनी, छत और बगीचे में देशी फूल के पौधे लगाएं ताकि मधुमक्खियां आ सकें। पौधों पर कीटनाशकों का प्रयोग न करें। मधुमक्खियों का आकार भले ही छोटा होता है लेकिन ये पारिस्थितिकी तंत्र को जीवित और संपन्‍न रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आप जहां भी रहते हैं वहां के मधुमक्‍खी पालकों और जैविक किसानों का समर्थन करें। आइए हम मिलकर जगह बनाएं, जहां मधुमक्खियां पनप सकें। आइए हम मिलकर ऐसी दुनिया बनाएं जहां उनका गाना कभी भी फीका न पड़े।

दीया ने शेयर किए जानवरों के वीडियोज

Dia
Dia shared videos of animals

दीया ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर वनजीवों के विभिन्‍न वीडियोज भी शेयर किए हैं। इसमें उन्‍होंने शेर, हाथी, बाघ, हिरण, बंदर, तितलियों, मधुमक्खियों और पक्षियों के छोटे-छोटे वीडियोज डालें हैं। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इसे देखें और वनजीवों को संरक्षित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

जल संरक्षण अभियान में हो चुकी हैं शामिल

इसके पहले दीया मिर्ज़ा मिशन पानी अभियान से जुड़ चुकी हैं। वह पिछले 12 सालों से पानी को रिसाइकिलिंग करने और उसके संरक्षण के प्रति सक्रिय हैं। वह अपने फैंस से टॉक्सिन मुक्‍त और कैमिकल मुक्त साबुन और डिटर्जेंट के इस्‍तेमाल करने की अपील करती हैं ताकि पानी को दूषित करने से बचाया जा सके।