फिल्म के री रिलीज़ पर क्या बोलीं दिया मिर्ज़ा: Dia Mirza News
rehna hai tere dil mein

Dia Mirza News: ऐसी कई फिल्में हैं जो आपके बचपन या जवानी से ज़रूर जुड़ी होंगी जो आपको आपके खूबसूरत वक़्त की याद दिलाती हैं। बॉलीवुड प्रेमियों के लिए ये फिल्में उनके जीवन का हिस्सा ही बन जाती हैं। इसी तरह कई फिल्में हैं जो कि आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्में हैं और जब ये फिल्में री रिलीज़ हो जाएं तब तो फैंस के लिए इससे अच्छा कुछ न होगा। फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को री रिलीज़ किया गया है। सोशल मीडिया पर ‘रहना है तेरे दिल में’ का थीम सॉन्ग छाया रहता है।

Also read: ग्रैंड पेरेंट्स के साथ खूबसूरत रिश्ते को दिखाती हैं ये फिल्में: Bollywood Films Based On Grand Parents

फिल्म रहना है तेरे दिल में का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया है। 2001 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में दिया मिर्ज़ा , आर माधवन , सैफ अली खान , वृजेश हीरजी , अनुपम खेर और तनाज़ जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। कई सीन्स को बहुत पसंद किया गया तो कुछ को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं मिली। फिल्म के किरदार मैडी और रीना आज भी लोकप्रिय हैं और फिल्म के थीम सॉन्ग तो शायद ही कोई हो जिसे पसंद न हो। 30 अगस्त को फिल्म को री रिलीज़ किया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नज़र आए।

फिल्म की री रिलीज़ पर हुई बातचीत में दिया मिर्ज़ा ने बताया कि जब फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उनके काफी सारे प्रोजेक्ट्स कैंसिल हो गए थे। इस तरह उन्होंने कई तरह के प्रोजेक्ट्स खो दिए। दिया ने बताया कि टेलीविज़न पर प्रसारित होने के बाद फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म को कल्ट का दर्जा मिला। लोगों ने फिल्म को बेहद प्यार दिया। इससे मुझे पता चला कि बॉक्स ऑफिस कितना मायने रखता है। ये एक तोहफे की तरह है।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...