क्वालिटी टाइम बिताना हो या करनी हो पार्टी, अपनी बालकनी को ऐसे करें बजट में डेकोरेट: Balcony Decor Idea
Give a new look to the balcony

Overview:

ताजी हवा के साथ ही फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बालकनी एक परफेक्ट जगह है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आपकी बालकनी बहुत ही अच्छे से डिजाइन हो। इसके लिए आपको भारी भरकम बजट की जरूरत नहीं है।

Balcony Decor Idea: आजकल मकानों और फ्लैट्स का साइज दिनों दिन छोटा होता जा रहा है। ऐसे में घर की बालकनी का रोल बहुत ही अहम हो जाता है। ताजी हवा के साथ ही फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बालकनी एक परफेक्ट जगह है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आपकी बालकनी बहुत ही अच्छे से डिजाइन हो। इसके लिए आपको भारी भरकम बजट की जरूरत नहीं है। आप बहुत ही कम बजट में भी अपनी बालकनी का शानदार मेकओवर कर सकते हैं। कैसे होगा यह संभव, आइए जानते हैं।

बालकनी मेकओवर में सबसे पहले आपको फ्लोर पर ध्यान देने की जरूरत है। आप चाहें तो बालकनी के फ्लोर पर आर्टिफिशियल ग्रास लगा सकते हैं। इसी के साथ आप प्लास्टिक फ्लोर टाइल्स भी लगवा सकते हैं। इससे बालकनी को शानदार लुक मिलता है। आप ग्रास और टाइल्स दोनों को मिक्स भी कर सकते हैं।

हरियाली आपके दिल और दिमाग दोनों को सुकून देती है। इसलिए बालकनी में अपनी पसंद के पौधे जरूर लगाएं। कोशिश करें इसमें कुछ फूलों के पौधे भी हो। इससे बालकनी को अच्छा लुक भी मिलेगा और घर को भी लग्जरी लुक मिलेगा। आप गमलों के साथ ही रेलिंग पर हैंगिंग गमले भी लगाएं।

अगर आप सुबह और शाम की ताजी हवा के लिए बालकनी में समय बिताना चाहते हैं तो अपने इस स्पेस में अच्छा और कंफर्टेबल फर्नीचर जरूर रखें। यह फर्नीचर हल्का होना चाहिए, जिससे बारिश या आंधी के समय आप इसे आसानी से हटा सकें। आप कुशन और रग रखकर इन्हें सजा सकते हैं।

कई बार बालकनी में बहुत ज्यादा स्पेस नहीं होती। जिससे बहुत ज्यादा पौधे लगाने की स्पेस ही नहीं रह जाती है। ऐसे में आप वर्टिकल गार्डन पर फोकस करें। ये गार्डन बहुत ही सुंदर लगते हैं और आपके घर को लग्जरी फील भी देते हैं।

बालकनी का लुक बढ़ाने में लाइटिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। आप बालकनी में कई प्रकार की लाइट्स लगा सकते हैं। दो से तीन प्रकार की लाइट्स को मिक्स भी कर सकते हैं। इन दिनों कई प्रकार की सोलर लाइट आ रही हैं जो आपकी बालकनी को नया लुक दे सकती हैं। आप वॉल लाइट्स भी लगा सकते हैं। आप फेयरी लाइट्स से भी बालकनी को डेकोरेट कर सकते हैं।

स्विंग्स आपकी बालकनी का यूज और चार्म दोनों बढ़ा देते हैं। आजकल मार्केट में कई प्रकार के स्विंग्स आते हैं। आप सिंगल सीटर स्विंग लगा सकते हैं। अगर आपकी बालकनी बड़ी है तो आप वुडन स्विंग भी लगवा सकते हैं।

आप बालकनी का मेकओवर करने से पहले एक थीम डिसाइड करें और उसी के अनुसार चेंज करें। अपनी थीम के अनुसार आप वॉल पेंटिंग और हैंगिंग भी लगा सकते हैं। ये आपकी बालकनी के लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

अगर आप नेचर लवर हैं और बालकनी में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा किचन काउंटर या बार स्पेस भी बालकनी में क्रिएट कर सकते हैं। यह स्पेस आपके काफी काम आ सकती है। छोटी पार्टी या डेट के समय आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...