कॉलेज गोइंग गर्ल्स फॉलो करें ये स्टेप बाई स्टेप मेकअप ट्यूटोरियल, मिलेगा नेचुरल लुक: Makeup Tutorial For College Girls
Makeup Tutorial For College Girls

Makeup Tutorial For College Girls: लड़कियों को मेकअप करना बेहद पसंद होता है और वह दोस्तों के बीच हमेशा अच्छा दिखने की कोशिश करती हैं लेकिन रोजाना बाहर निकलने पर आपको धूल, मिट्टी, धूप और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन रूखी, अनइवन और बेजान नजर आने लगती है। इसके लिए आप स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ-साथ कुछ मेकअप टिप्स को भी ट्राई करके झटपट अट्रैक्टिव और फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं। जो लड़कियां कॉलेज हो या ऑफिस हर जगह नए ट्रेंड के साथ बने रहना पसंद करती हैं। उनके लिए हम एक स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप ट्यूटोरियल शेयर कर रहे हैं। ताकि आपको आसानी से मनचाहा लुक मिल सके।

Makeup Tutorial For College Girls-How to apply sunscreen on face
How to apply sunscreen on face in hindi

एक बाद हमेशा याद रखें कि आपको किसी भी मेकअप के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलना है। चाहे धूप भरा मौसम हो या बारिश क्यों ना हो रही हो लेकिन किसी भी कंडीशन में सनस्क्रीन लगाने में लापरवाही न बरतें। अगर आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं तो लंबे समय तक आपकी स्किन पर सूरज की UV किरणों का इफेक्ट नहीं होगा और हमेशा जवां-जवां और खिली नजर आएंगी।

अपने मेकअप को मिनिमलिस्टिक रखना एक नेचुरल और फ्रेश लुक को परफेक्ट बनाने की गाइड है। एक्स्ट्रा ऑयल और ग्लो को रोकने के लिए अपने चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। अगर मेकअप के लिए आपके पास पर्याप्त समय है तो आप अपने चेहरे को तुरंत चमकाने के लिए टिंटेड मॉइस्चराइज़र या बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप डेली यूज के लिए फ़िक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो त्वचा की रंगत को जल्दी से एक समान कर देता है।

अगले स्टेप में गालों पर हल्की लाली लाने के लिए पिंक या कोरल जैसे हल्के शेड का वाले ब्लश पैलेट का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक फ़्लफ़ी पाउडर ब्रश का उपयोग करें। यकीन मानिए यह आपके चेहरे पर जान डाल देगा, और इसे हेल्दी बनाएगा।

Quick and Easy Everyday eyebrow makeup
Quick and Easy Everyday eyebrow makeup

भौंहों को आकर्षक दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का उपयोग करें और पतले बालों जैसे स्ट्रोक क्रिएट, लेकिन इसे नेचुरल ही रखें। स्पूली ब्रश की मदद से इसे ब्लेंड करके इस स्टेप को पूरा करें।

लाइट ब्राउन कलर के मैट फ़िनिश आईशैडो के साथ स्मज्ड पेंसिल लाइन को सेट करें। कॉलेज मेकअप के लिए हमेशा शिमर और सैटिन फ़िनिश आईशैडो से बचें वरना यह आपके मेकअप लुक को बेकार कर सकता है। आप अपने आई मेकअप को बेहतर बनाने के लिए क्लासिक ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

अपनी अपर आईलैश पर आई पेंसिल से लाइन बनाएं। परफेक्शन के लिए आप जीप ब्राउन कलर की आई पेंसिल का उपयोग कर सकती हैं। धुंधले ब्रश या पेंसिल ब्रश की मदद से इसे पूरी तरह से स्मज करें। आई पेंसिल को फेड करने से आपकी आंखों को एक सॉफ्ट और प्राकृतिक रूप मिलेगा। आप लोअर लैशेज की लाइन पर अपनी फेवरेट शेड की आई पेंसिल का इस्तेमाल कर करें। सफ़ेद पेंसिल का इस्तेमाल आपको बेस्ट लुक दे सकता है। आई मेकअप कंप्लीट करने के बाद अपनी पलकों पर ऊपर और नीचे लाइन्स पर काजल लगाएं। इससे आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

अपने मनपसंद लिप कलर का एक कोट अप्लाई करके लुक को पूरा करें। अगर आपको हल्के ग्लॉसी लिप्स पसंद हैं तो लिप्सटिक के ऊपर लिप ग्लॉस का एक कोट अप्लाई करें। इससे आप का मेकअप को नेचुरल नजर आएगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...