KBC 16 Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस शो के मंच से अमिताभ बच्चन को अपने किस्से और कहानी सुनाते हुए देखा जा रहा है। यहां पर वह आने वाले कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। अब हाल ही में देखा गया कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई क्योंकि उसने बिना शादी की बेटियों को घर में बोझ बता दिया था।
Also read: अमिताभ बच्चन की एक शख्स ने की तारीफ, जानें क्या कहा बिग बी ने जवाब में: Amitabh Bachchan Mocks
कंटेस्टेंट ने कही ये बात
हाल ही के एपिसोड में अविवाहित महिलाओं को बोझ कहने पर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखाई दिए। शो शुरू होने के बाद कंटेस्टेंट कृष्णा ने कहा कि अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री होने के बावजूद उन्होंने अपनी नौकरी को दी थी क्योंकि लॉकडाउन लग गया था। उन्होंने एक अविवाहित महिला की स्थिति से अपनी तुलना करते हुए कहा कि अगर मैं कहूं बिना शादी की लड़की घर वालों पर बोझ होती है ना सर एक उम्र के बाद बेरोजगार लड़का उतना ही बोझ बन जाता है। इस पर अमिताभ को दिल छू लेने वाली बात कहते हुए देखा गया।
अमिताभ ने कही ये बात
कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ ने उसे टोका और कहा कि महिलाएं बोझ नहीं है। एक्टर ने कहा कि एक बात आपको बताते हैं लड़की जो है कभी बोझ नहीं बन सकती। वह शान होती है वह हमेशा एक सम्मान की बात होती है।
भावुक हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। सीजन 16 का प्रीमियम इसी महीने शुरू हुआ है और पहला एपिसोड के दौरान बिग बी को काफी भावुक होते हुए देखा गया था। उन्होंने सभी लोगों के साथ एक मैसेज शेयर किया और कहा कि जिन्होंने केबीसी में उनकी यात्रा के दौरान उन्हें देखा और उनका सपोर्ट किया उनका वह धन्यवाद देना चाहते हैं। अमिताभ ने कहा कि मेरे पास शब्दों की कमी है मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद करने के लिए शब्दों के साथ नहीं आ सकता।
