पैरों की लंबी उंगलियों पर खूब जचेंगे बिछिया के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें: Toe Ring Designs
Toe Ring Designs

पैरों की लंबी उंगलियों पर खूब जचेंगे बिछिया के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें : Toe ring designs

खासकर अगर आपके पैरों की उंगलियां लंबी हैं, तो बिछिया का सही चयन आपके पैरों की खूबसूरती को और भी निखार सकता है। आइये जानते हैं कैसे-

Toe Ring Designs: भारतीय संस्कृति में बिछिया पहनने का खास महत्व होता है। इसे शादीशुदा महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। शादी के बाद बिछिया पहनना ना सिर्फ एक कल्चर बल्कि यह आज के समय में फैशन स्टेटमेंट भी बनता जा रहा है।

आजकल के डिज़ाइनों में आपको पारंपरिक से लेकर मॉडर्न और ट्रेंडी स्टाइल्स की भरमार मिल जाएगी। खासकर अगर आपके पैरों की उंगलियां लंबी हैं, तो बिछिया का सही चयन आपके पैरों की खूबसूरती को और भी निखार सकता है। आइये जानते हैं कैसे-

Also read: बिछिया हो गई है काली, तो इन ट्रिक को अपनाकर करें साफ

चेन अटैच्ड बिछिया:

Toe Ring Designs
Chain Attached Toe Ring(picture credit – amazon, caratlane)

चेन अटैच्ड बिछिया एक ऐसा ट्रेंड है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इसमें बिछिया के साथ एक पतली चेन होती है, जो आपके पैरों को और भी खूबसूरत बनाती है। अगर आपकी उंगलियां लंबी हैं, तो चेन का यह डिज़ाइन आपकी उँगलियों में और भी ज्यादा निखारा लेकर आएगा। तो आप इस बिछिया को एक बार जरुर ट्राय करें।

डबल रिंग बिछिया

Double Ring
Double Ring (picture credit – unniyarcha)

लंबी उंगलियों के लिए डबल रिंग बिछिया भी एक शानदार और अच्छा आप्शन है। इसमें दो रिंग्स एक साथ जुड़े होते हैं, जो आपकी उंगलियों को एक खुबसूरत और स्टाइलिश लुक देते हैं। यह डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है, जो अपने पारंपरिक लुक को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहती हैं। जिनकी पैरों की ऊँगली लंम्बी है उन्हें एक बार यह डबल रिंग बिछिया कैरी करना चहिये।

मीनाकारी बिछिया

Minkari Toe Ring
Minkari Toe Ring (picture credit – sanvijewels)

मीनाकारी का काम इंडियन ज्वेलरी का एक अहम् हिस्सा है, और इसी मीनाकारी डिज़ाइंस को आप बिछिया में भी देख सकते हैं, अगर आपकी उंगलियां लंबी हैं, तो आपको मीनाकारी बिछिया की स्टाइलिश डिज़ाइन जरुर कैरी करना चाहिए। यह डिज़ाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है, जो अपनी ट्रेडिशनल ज्वेलरी में भी थोड़ा सा कलरफुल और ट्रेंडी टच चाहती हैं।

स्टोन एम्बेलिश्ड बिछिया

Stone Embellished Bichiya
Stone Embellished Bichiya (picture credit – indiamart)

स्टोन एम्बेलिश्ड बिछिया का ट्रेंड हमेशा ही क्लासिक रहा है। खासकर जब बात लंबी उंगलियों की हो, तो यह डिज़ाइन आपके पैरों को एक रॉयल और एलीगेंट लुक देने में मदद करता है। इस डिज़ाइन में छोटे-छोटे स्टोन का काम होता है, जो उंगलियों पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इसलिए आपको इस बिछिया को ट्राय जरुर करना चाहिए, ताकि आपके पैरों की सुन्दरता और ज्यादा बढ़ जाये।

फ्लोरल पैटर्न बिछिया

Floral Pattern Toe Ring
Floral Pattern Toe Ring (picture credit – silverhousebyrj)

फ्लोरल पैटर्न बिछिया डिज़ाइन लंबे समय से फैशन में है और यह ऐसा फैशन है को कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होता। यह डिज़ाइन लंबी उंगलियों पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। खासकर यदि आप कुछ नया और ट्रेंडी चाहते हैं, तो फ्लोरल डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। फ्लोरल पैटर्न बिछिया डिज़ाइन की एक खास बात यह है कि आप इसको किसी भी ड्रेस के साथ पपहन सकते हैं।

तो ये हैं कुछ खास बिछिया के डिज़ाइन जो आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल में नयापन लाते हैं, खासकर तब जब आपकी पैरों की उंगलियां लंबी हैं। आप इन डिज़ाइनों में से किसी भी एक को चूज कर सकतीं हैं और अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इसलिए, अगली बार जब आप बिछिया खरीदने जाएं, तो इन नए और खूबसूरत डिज़ाइनों को जरूर ध्यान में रखें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...