Bichiya Design: महिलाओं के 16 शृंगार में से एक बिछिया सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होती हैं। यह शादीशुदा महिलाओं की निशानी भी है। हालांकि अब बिछिया भी बहुत सारी डिजाइन में उपलब्ध है। महिलाएं फैशन के तौर पर अब अलग-अलग डिजाइन की बिछिया का चयन करती हैं।
बिछिया पैरों की खूबसूरती को बढ़ाती है, यह ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ कई नई डिजाइन में भी मिलती है। बिछिया महिलाओं के लिए बहुत खास गहना होती है लेकिन अब यह फैशन के तौर पर भी पहनी जाती है। हालांकि बिछिया पहनने के कई फायदे हैं, इसे शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य से जोड़कर भी देखा जाता है, तो यह हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं की विशेष पहचान भी है। हालांकि बिछिया हमेशा चांदी की ही पहनी जाती है और आज हम आपको बिछिया की कुछ लेटेस्ट खूबसूरत और शानदार डिजाइन बताने वाले हैं। जो आपके पैरों को चार चांद लगा देगी।
चेन वाली बिछिया

बिछिया में वैसे तो बहुत सारी डिजाइन उपलब्ध है, लेकिन चेन वाली बिछिया हमेशा ट्रेंड में रहती है। चेन वाली बिछिया 2 से 3 जोड़ी में आती है और इसे पहनने के बाद पैर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। चेन वाली बिछिया की मार्केट में बहुत डिमांड भी है।
बंजारा लुक में बिछिया

बंजारा लुक की यह बिछिया दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। बाजार में यह आर्टिफिशियल और चांदी दोनों में मिल जाती है। इस तरह की बिछिया और पायल दोनों ही पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। यह फूल पत्ती की डिजाइन के साथ डल फिनिशिंग में आती है। लेकिन ये पैरो में बहुत ही शानदार लगती है। आप इसे एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट्स के साथ पहन सकते हैं।
रॉयल लुक बिछिया

रॉयल लुक की यह बिछिया बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसमें जड़े नग और इसकी ये डिजाइन इसे बहुत खास बनाती है। इस रॉयल बिछिया को आप हैवी साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं। पैरों में ये एक बिछिया भी आपके लुक को तो निखारेगी लेकिन आपके पैरो की खुबसूरती भी बढ़ा देगी।
फैंसी लुक बिछिया

फैंसी लुक की यह बिछिया बहुत ही हल्की होती है भारी नहीं होती। इसीलिए भी यह महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं। यह दिखने में बहुत ही सिंपल होती है और पांचों उंगलियों के लिए आती हैं। यह पांच अलग-अलग डिजाइन में आती है और इससे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
बिछिया और पायल

बिछिया और पायल की यह डिजाइन बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाती है। यह बहुत ही हल्की होती है और बिछिया के साथ पायल अटैच रहती है। इसका वेट बहुत ही हल्का होता है लेकिन यह हैवी डिजाइन में भी आसानी से मिल जाती है। इस तरह की बिछिया को एथनिक लुक और आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। यह पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगती है और आपके पैरों की खूबसूरती को ओर बढ़ा देती है।
महिलाओं के लिए बिछिया बहुत खास शृंगार है और ये बहुत सारी डिजाइन में मार्केट में उपलब्ध है। बिछिया पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी पहनी जाती है।