काली होने पर बिछिया को ऐसे चमकाएं
आमतौर पर महिलाएं प्रतिदिन पैरों में बिछिया पहनती हैं। लेकिन, यह जितनी खूबसूरत और चमकीली होती है, उतनी ही जल्दी इसका रंग काला पड़ने लगता है। आप कुछ टिप्स के जरिए इसे चमका सकती हैं।
Toe Ring Cleaning Tips : महिलाओं के पास चांदी की चीजें देखने को काफी मिलती हैं। उन्हें चांदी से बने आभूषण पहनना पसंद होता है, जिनमें पायल से लेकर बिछिया का नाम शामिल है। आमतौर पर महिलाएं प्रतिदिन पैरों में बिछिया पहनती हैं। लेकिन, यह जितनी खूबसूरत और चमकीली होती है, उतनी ही जल्दी इसका रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में चांदी को नए जैसा चमकाना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल टास्क बन जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपनी बिछिया को बिल्कुल अच्छी तरह से साफ कर सकती हैं।
सफेद कोलगेट

सफेद कोलगेट जिस तरह से हमारे गंदे दांतों को साफ करता है। ठीक उसी तरह वह चांदी की चीजों को भी साफ कर सकता है। इसके लिए आपको एक छोटे बर्तन में पानी डाल कर रखना होगा। फिर बिछिया में अच्छी तरह से सफेद कोलगेट लगाएं और उसे कुछ देर सुखा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बिछिया को पानी वाले बर्तन में डाल दीजिए। तकरीबन 10 मिनट बाद आप किसी ब्रश से बिछिया को रगड़-रगड़ कर साफ करेंगी, तो उसके अंदर जमा गंदगी बाहर निकल जाएगी और आपकी बिछिया पहले की तरह नई लगेगी।
सिरका

बिछिया साफ करने के लिए सफेद सिरके की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप एक छोटे बर्तन में पानी डालें और उसमें बेकिंग सोडा के साथ सफेद सिरका मिक्स कर दीजिए। इसके बाद आप अपनी बिछिया को उसमें 2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर दो से तीन घंटे बाद ब्रश की मदद से बिछिया को रगड़ने पर चांदी का कालापन गायब हो जाएगा और आपकी बिछिया चमकने लगेगी।
कोल्ड ड्रिंक

चांदी की चीजों को साफ करने के लिए कोल्डड्रिंक काफी कारगर उपाय हैं। इसके लिए आपको अपनी बिछिया को आधे घंटे के लिए कोल्डड्रिंक में भिगोकर रख दें और फिर गुनगुने पानी से अपनी बिछिया को अच्छी तरह से साफ कपड़े से पोंछ लें। आपको फर्क पता चल जाएगा।
एल्युमीनियम फॉयल

अपनी चांदी की बिछिया को साफ करने के लिए आप एक बाउल में गर्म पानी भरें और उसमें एक चम्मच नमक और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। फिर आप अपनी चांदी की बिछिया को बाउल में डाल दीजिए और बाउल को चारों तरफ से एल्युमीनियम फॉयल पेपर से कवर कर दीजिए। इसके 2 घंटे बाद आप बिछिया को बाहर निकालकर किसी ब्रश से साफ करें। वो नई जैसी चमकने लगेगी।
बेकिंग सोडा ट्राई करें

चांदी की बिछिया आप बेकिंग सोडा की मदद से भी चमका सकती है। इसके लिए आप थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा घोलकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को चांदी पर अच्छी तरह से लगाकर 5 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप गर्म पानी से अपनी बिछिया को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए।इससे आपकी बिछिया नई जैसी चमकने लगेगी।