Summary: आज से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति 17, जानें टाइम, प्लेटफॉर्म और खास बातें"
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 आज 11 अगस्त से रात 9 बजे सोनी टीवी पर शुरू होगा, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे।
KBC 17 Promo: कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो रहा है जो शुरुआत से ही दर्शकों का फेवरेट है। इसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें सालों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। जब भी टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो का नाम सामने आता है लोगों को केबीसी की याद आ जाती है। इस बार इस शो का सीजन 17 आने वाला है जिसे लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
केबीसी एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के दर्शक बहुत ही इंटरेस्ट के साथ देखते हैं। अलग-अलग सवालों के जवाब देने और अपने जनरल नॉलेज में कुछ इंटरेस्टिंग चीजों को जोड़ने के लिए हर कोई इस शो को जरूर देखता है। अगर आप भी अमिताभ बच्चन के इस शो के फैन हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि टेलीविजन और ओटीटी पर आप इसे कब और कहां देख सकते हैं। यह भी जान लेते हैं कि शो में इस बार क्या खास होने वाला है।
कब शुरू होगा KBC 17
हर बार की तरह इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। शो की टैगलाइन ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है रखी गई है।’ कुछ प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें अमिताभ बच्चन की झलक दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि यह 11 अगस्त यानी आज से शुरू होने जा रहा है। रात 9 बजे से इसे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला है।
कहां देखें कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक प्रसारित किया जाएगा। अगर आप टीवी पर यह शो नहीं देख पाते हैं तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी इसका आनंद लिया जा सकता है। इसे सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा आप ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी इसे देख सकते हैं।
सामने आया प्रोमो
शो की शुरुआत से पहले मेकर्स ने इसका मजेदार प्रोमो शेयर किया है। इसमें एक नहीं बल्कि दो अमिताभ बच्चन है। इनमें से एक रिहर्सल कर रहा है और दूसरा उसका मजाक बना रहा है। दूसरा बोल रहा है कि जमाना बदल चुका है उस हिसाब से शो में बदलाव लाना जरूरी है। वहीं दूसरे का कहना है की भाषा और बोली के साथ संस्कृति उनके शो की पहचान है। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया जनरेशन एक्स से शुरू हुआ आईकॉनिक शो जेनरेशन जेड तक पहुंच गया है। क्या आप इसे देखने के लिए तैयार हैं?
शो में क्या होने वाला है खास
कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था और इसके 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। इतने सालों में इस शो के जितने भी सीजन आए हैं उन्हें अलग-अलग थीम पर बनाया गया। यह शो की सिल्वर जुबली होगी इसलिए मेकर्स इसे खास बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब इस बार क्या खास होने वाला है यह पहला एपिसोड में अपने आप ही पता चल जाएगा।
कितनी होगी प्राइज मनी
इस शानदार शो में जीतने वाले कंटेस्टेंट को प्राइज मनी दी जाती है। पिछले सीजन में यह राशि 7 करोड़ रखी गई थी, जो इस बार भी समान हो सकती है। इस बार भी शो का फॉर्मेट पहले जैसा क्विज वाला ही रहेगा। मल्टीपल चॉइस में से किसी एक विकल्प को चुनकर कंटेस्टेंट को सवाल का जवाब देना होगा। हर बार की तरह इस बार भी लाइफ लाइन की सुविधा उपलब्ध रहने वाली है।
