Summary: दीपिका पादुकोण ने छोड़ी ‘द इंटर्न’ की एक्टिंग, अब करेंगी सिर्फ प्रोडक्शन
दीपिका पादुकोण अब अमिताभ बच्चन स्टारर द इंटर्न में अभिनय नहीं करेंगी और पूरी तरह प्रोडक्शन पर ध्यान देंगी। 2015 की हॉलीवुड हिट पर आधारित यह फिल्म वर्कप्लेस में रिश्तों और भावनाओं को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करेगी।
Deepika quits The Intern: लंबे समय से अटकी हुई हिंदी फिल्म द इंटर्न एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार खबर यह है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने अब एक्टिंग से हटने का फैसला किया है। वह अपनी कंपनी KA प्रोडक्शन्स के बैनर तले सिर्फ प्रोड्यूसर की भूमिका में रहेंगी।
यह फिल्म 2015 की हॉलीवुड हिट द इंटर्न का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो ने अहम किरदार निभाए थे। कहानी एक वर्कप्लेस में रिश्तों और भावनाओं पर आधारित हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा है।
पांच साल से अटका प्रोजेक्ट
2020 में KA प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म के अधिकार खरीदे थे। शुरुआत में वरिष्ठ किरदार के लिए ऋषि कपूर को कास्ट किया गया था, लेकिन उनके निधन के बाद यह भूमिका खाली रह गई। बाद में अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए साइन किया गया। कोविड-19 महामारी, दीपिका की मैटरनिटी ब्रेक और शूटिंग शेड्यूल में बदलाव के चलते फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई।
नई लीड एक्ट्रेस की तलाश
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार दीपिका पूरी तरह से फिल्म के प्रोडक्शन पर ध्यान देंगी। वह प्रोजेक्ट को नए सिरे से शुरू करने के लिए सभी क्रिएटिव और प्रैक्टिकल डिटेल्स को खुद मैनेज करेंगी। यानी कि दीपिका अब सिर्फ फिल्म के क्रिएटिव और प्रोडक्शन वर्क को संभालेंगी। उनके किरदार के लिए नई लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। यह बदलाव दीपिका के लिए प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने का अवसर है। द इंटर्न उनके आने वाले पांच प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स में से पहला है।
दीपिका पादुकोण का 2020 वाला बयान
2020 में फिल्म को लेकर दीपिका ने कहा था, “द इंटर्न एक अंतरंग और रिश्तों पर आधारित फिल्म है, जो आज के सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल के लिए बहुत प्रासंगिक है। मैं लंबे समय से एक हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा की तलाश में थी और यह कहानी बिल्कुल फिट बैठती है।”
फिल्म के निर्माता और टीम
द इंटर्न का हिंदी रीमेक सुनील खेतरपाल, वार्नर ब्रदर्स इंडिया, KA प्रोडक्शन्स और अजूर एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा करेंगे। पहले इसे 2022 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना थी।
द इंटर्न की कहानी इतनी लोकप्रिय है कि इसका जापानी टीवी रूपांतरण यूनिकॉर्न नी नोटे 2022 में बनाया गया, जिसमें हिडेतोशी निशिजिमा और मेई नागानो ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
दर्शकों की उम्मीदें और फिल्म का इमोशनल कनेक्ट

द इंटर्न की कहानी सिर्फ एक ऑफिस ड्रामा नहीं है, बल्कि इसमें पीढ़ियों के बीच दोस्ती, अनुभव और समझ का खूबसूरत मेल दिखाया गया है। यह कहानी 2015 की मशहूर हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न से प्रेरित है, जिसमें ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो की जोड़ी ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया था। वर्कप्लेस की हलचल के बीच रिश्तों की नर्मी, भावनाओं की गर्माहट और हल्के-फुल्के हास्य का मेल इसे एक सुखद और प्रेरक कॉमेडी-ड्रामा बनाता है।
दर्शक इस फिल्म से न सिर्फ हल्की-फुल्की हंसी की उम्मीद कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा इमोशनल कनेक्ट भी चाहते हैं जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे। हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ नई लीड एक्ट्रेस की जोड़ी इस कहानी को भारतीय दर्शकों के लिए और भी खास बना सकती है।
