Bollywood queen Deepika Padukone has once again proven that she’s not just a star in India but a global icon. Recently, one of her Instagram reels became the most-viewed reel in the world. After this massive achievement, fans can’t stop praising her. Let’s find out what was special about this reel and how many views it received.
Bollywood queen Deepika Padukone has once again proven that she’s not just a star in India but a global icon. Recently, one of her Instagram reels became the most-viewed reel in the world. After this massive achievement, fans can’t stop praising her. Let’s find out what was special about this reel and how many views it received.

Summary: दीपिका पादुकोण की रील ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील

बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ इंडिया की नहीं, बल्कि इंटरनेशनल आइकन हैं। हाल ही में उनकी एक इंस्टाग्राम रील दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली रील बन गई है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस रील में क्या खास था और इसे कितने व्यूज़ मिले हैं।

World’s Most Viewed Instagram Reel:  बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ इंडिया की नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार हैं। करीब 20 साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दीपिका आज सबसे भरोसेमंद और सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन सकती है। दरअसल, दीपिका पादुकोण की एक रील अब दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील बन गई है। इसके बाद तो जैसे फैंस भी उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहा है। तो आइए जानते हैं आखिर दीपिका की यह रील क्या थी और इसे कितने व्यूज़ मिले हैं।

दीपिका पादुकोण की एक इंस्टाग्राम रील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतिहास रच दिया है। यह रील अब तक 1.9 बिलियन यानी 190 करोड़ बार देखी जा चुकी है, जो इसे दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील बना देती है। यह आंकड़ा किसी भी सोशल मीडिया क्रिएटर या सेलेब्रिटी के लिए बेहद बड़ा माइलस्टोन है। यह खास रील दीपिका ने Hilton Hotel Group के साथ कोलैब में बनाई थी, जो उनके कैंपेन ‘ ईट मैटर्स वेयर यू स्टे’ का हिस्सा थी। रील में दीपिका के स्टाइल और विजुअल क्वालिटी के कारण लोगों ने इसे बार-बार देखा।

  • सबसे पहले बात करें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और BGMI की कोलैब रील की, जिसे अब तक 1.6 बिलियन व्यूज़ मिले थे। यह काफी समय तक टॉप पोजिशन पर बनी रही।
  • फिर इसके बाद ‘फ्लैक योर फोन’ नाम की रील ने 1.4 बिलियन व्यूज़ हासिल किए थे, जिसने युवाओं के बीच खासा क्रेज पैदा किया था।
  • वहीं, फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक पॉपुलर रील को भी सिर्फ 503 मिलियन व्यूज़ मिले हैं, जो दीपिका की रील से काफी पीछे रह गई।

दीपिका की इस जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रहीं। उनके कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार देखने को मिली। एक यूज़र ने एक्साइटमेंट में लिखा, “1.9B व्यूज़ कोई मज़ाक नहीं… रानी यूं ही नहीं कहलातीं!” दूसरे फैन ने कहा, “2 बिलियन जल्द ही? क्या बात है मैम, छा गईं आप!” यह दिखाता है कि फैंस कितने गर्व से भर गए हैं।

आपको बता दें दीपिका की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है। वह कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे कि Louis Vuitton, Cartier, L’Oréal Paris और Levi’s की ग्लोबल एम्बेसडर रह चुकी हैं। वहीं, हाल ही में दीपिका Hollywood Walk of Fame पर अपनी जगह बनाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस भी बनी हैं। यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर उनके योगदान और ग्लोबल प्रभाव को देखते हुए दिया गया।

एक्ट्रेस जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं, वहीं दूसरी ओर उनका फिल्मी करियर भी बुलंदियों पर है। हाल ही में वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने एक दमदार भूमिका निभाई। इसके बाद दीपिका अगली बार एक पैन-इंडिया फिल्म में नजर आएंगी, जो कि एक साइ-फाई एक्शन फिल्म है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...