Brahmastra Part 2‘ब्रह्मास्‍त्र 2’ में दो रियल लाइफ कपल बनेंगे रील लाइफ कपल: Brahmastra Part 2 Cast
Brahmastra Part 2 Cast

Brahmastra Part 2 Cast: ‘ब्रह्मास्‍त्र’ पार्ट 1 की सफलता के बाद से ही उसके अगले भाग और उससे जुडे किरदारों की अलग से फिल्‍मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड की में एक अलग ही तरह के एस्‍ट्रावर्स की रचना करने वाले अयान की इस फिल्‍म की तुलना मार्वल्‍स की एवेंजर्स सीरीज से की गई। इसके अगले भाग पर निर्देशक अयान मुखर्जी काम कर रहे हैं। फिल्‍म का पार्ट 1 में देव नाम के किरदार की गुत्‍थी अनसुलझी छोड़ दी गई थी। अब अगले भाग में देव की कहानी दिखाई जानी है। पहले पार्ट के रिलीज होने के बाद से देव के किरदार के लिए दर्शकों के बीच उत्‍सुकता बनी हुई है। हाल ही में फिल्‍म से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि देव के किरदार के लिए मेकर्स रणवीर सिंह को लेने वाले हैं।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ के पहले पार्ट में शिवा की मां के रूप में अमृता (दीपिका पादुकोण) की झलक दिखाई गई थी। पहले पार्ट में अमृता और देव की कहानी की भी झलक दिखाई गई थी। हालांकि फिल्‍म में देव का चेहरा सामने नहीं आया था। अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म के अगले पार्ट में देव की कहानी और शिवा से देव का सामना दिखाया जा सकता है। देव के किरदार के लिए पहले रितिक का नाम सामने आया था। हालांकि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब देव के किरदार के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह का नाम देव के किरदार के लिए फाइनल हो गया है और रणवीर सिंह ने भी इसके लिए हां कर दी है। हालांकि अब तक न तो मेकर्स और न ही रणवीर की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है। हालांकि अगर देव का किरदार रणवीर सिंह निभाते हैं तो दर्शकों को एक बार फिर दीपिका और रणवीर की केमेस्‍ट्री पर्दे पर देखने को मिलेगी।

Also read : Ranbir and Alia Love Story: मोहब्बत का जरिया बनी रणबीर-आलिया की ‘Brahmastra’, जानें कैसे

ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्‍म के दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों ने खूब सराहा। अब जब रणवीर सिंह के फिल्‍म से जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं तो ऐसे में ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 2 में दो रियल कपल की स्‍क्रीन पर केमेस्‍ट्री देखने को मिल सकती है। रणवीर और दीपिका की लव स्‍टोरी भी राम लीला के सेट पर शुरू हुई थी और उस फिल्‍म में दोनों की केमेस्‍ट्री ने पर्दे पर गजब ढाया था। इसलिए दर्शक रणवीर सिंह का नाम देव के लिए सामने आने से उत्‍साहित हैं। वे एक बार फिर इन दोनो की केमिस्ट्री पर्दे पर देख पाएंगे।  

आपको बता दें कि ब्रह्मास्‍त्र के अगले पार्ट पर निर्देशक अयान मुखर्जी काम कर रहे हैं। ब्रह्मास्‍त्र के दो पार्ट पर वे एक साथ काम कर रहे हैं। उनकी स्क्रिप्‍ट पर अभी काम चल रहा है। अयान पहले पार्ट में जो कमी रह गई थी। उसे इन दोनों में पूरी करना चाहते हैं। भले ही फिल्‍म के किरदारों को लेकर फिल्‍म चर्चा में हैं लेकिन फिल्‍म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्‍मीद है। इसके पहले अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ के निर्देशन में बिजी रहने वाले हैं।