Mouni Roy
Mouni Roy as Junoon

Mouni Roy as Junoon: एक बेहतरीन डांसर, मासूम अदाकारा और फैशननिस्‍ता मौनी रॉय। अब तक मौनी का नाम जेहन में आते ही एक खूबसूरत छवि सामने आती है। लेकिन ये फैशनिस्‍ता इस बार कुछ अलग ही अंदाज में होश उडाने के लिए तैयार हैं। पहली बार वे निगेटिव भूमिका में नजर आएंगी और उनके ब्रह्मास्‍त्र के फर्स्‍ट लुक ने अभी से ही सबके दिलों की धडकन बढा दी है। टीवी से बॉलीवुड फिल्‍मों तक का सफर तय कर चुकीं मौनी इस फिल्‍म में डेविल के रूप में भी बला की खूबसूरत ही लग रही हैं।

रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्‍चन के नाम से अब तक जिस फिल्‍म का प्रचार जोरों से हो रहा था। उस ‘ब्रह्मास्‍त्र पार्ट वन शिवा’ के मेकर्स ने अपने ट्रेलर लॉन्‍च के एक दिन पहले जैसे एक ब्रह्मास्‍त्र दशर्कों पर छोड़ दिया है। जी हां अयान मुखर्जी निर्देशित धर्मा प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मौनी का यह टीजर दर्शकों में इस फिल्‍म के प्रति और भी उत्‍सुकता बढा रहा है।

अंधेरे की रानी ने ब्रह्मास्‍त्र पाने की ठानी

ब्रह्मास्‍त्र के ट्रेलर रिलीज के एक दिन पहले ही फिल्‍म के निर्माता करण जौहर ने मौनी रॉय फर्स्‍ट लुक शेअर किया है। उनके किरदार के बारे में करण ने पोस्‍ट में बताते हुए लिखा है’ कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी ने ठानी है। ब्रह्मास्‍त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है।’ मौनी फिल्म में ‘जुनून’ नाम के नेगेटिव रोल में हैं और वे ‘अंधेरे की रानी’ बनी हैं। जो ‘ब्रह्मास्त्र’ के पीछे पड़ी है। ‘जुनून’ एक ऐसा किरदार है, जो खूंखार होने के साथ ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जो किसी को भी अपने वश में कर ले।

ब्रह्मास्त्र साई फाई फिल्म है, जो 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। इसका पहला भाग ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ 9 सितम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यह रणबीर कपूर की पहली पैन इंडिया फिल्म होने जा रही है।

मौनी और रणवीर की होगी टक्‍कर

हाल ही में अयान मुखर्जी ने फिल्‍म का टीजर जारी किया था। जिसमें मौनी और रणवीर के बीच जंग होती दिख रही है। रणवीर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं और आलिया भट्ट सहमी नजर आ रही हैं। मौनी रॉय का अंदाज काफी आक्रामक और क्रूर नजर आ रहा है। अंधेरे की रानी ब्रह्मास्‍त्र पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार है। अयान मुखर्जी इस फिल्‍म में मौनी के किरादार को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। मौनी जो असल जिंदगी में भी शिव भक्‍त हैं इस फिल्‍म में बुराई के साथ नजर आएंगी।

एक्‍टर्स के अलग अंदाज

Mouni Roy as Junoon
Amitabh Bachchan in Brahmastra

इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्‍चन और नागार्जुन का भी लुक रिलीज हो चुका है। अमिताभ वैसे भी अपने किरदार को पूरी तैयारी के साथ निभाते हैं। वे अपने लुक्‍स के साथ भी एक्‍सपेरीमेंट करते रहते हैं। इस फिल्‍म में भी उनका किरदार बेहद रोमांचक नजर आने वाला है। उनका किरदार फिल्‍म में गुरु का है। फिल्‍म के पोस्‍टर में अमिताभ बहुत ही इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने अपने हाथ में चमकदार अस्‍त्र पकडा है। उनके लुक को शेअर करते हुए निर्माता ने लिखा ‘गुरु है गंगा ज्ञान की,काटे भाव का पाश। गुरु उठा ले अश्‍त्र जब, करे पाप का नाश……एक ऐसी रोशनी जिसमे है अंधेरे को हरानी की शक्ति’।

नागार्जुन का कैरेक्‍टर

Mouni Roy as Junoon
Nagaarjun ain Brahmastra

यही नहीं साउथ के जाने माने एक्‍टर नागार्जुन भी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फर्स्‍ट लुक में नागार्जुन गुस्‍से में घायल रूप में दिख रहे हैं। इस पोस्‍टर में उनकी पॉवर को दिखाने की कोशिश की गई है। वे अनीश नाम का किरदार फिल्‍म में निभा रहे हैं जो नंदी यानि भगवान शिव के वाहन की शक्ति रखते हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment