साड़ी स्‍टाइल
Saree Looks Credit: istock

दीपिका पादुकोण के पास है डिज़ाइनर साड़ी का अच्छा कलेक्शन

दीपिका पादुकोण उन बॉलीवुड दीवाज़ में से है जो कि साड़ी को खूबसूरती से कैरी करती है। यह ब्यूटी क्वीन हमेशा से हमें अपने साड़ी से फैन का दिल जीतती रही हैं।

Deepika Saree Looks: दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिसका फैशन सेंस कमाल का है और लड़कियाँ उनका फैशन ज़रूर फॉलो करना चाहती है। चाहे उनका एयरपोर्ट लुक हो, एथनिक लुक हो या वेस्टर्न आउटफिट उनका स्टाइल गेम हमेशा ऑन पॉइंट होता है। दीपिका पादुकोण साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती है और साड़ी को स्टाइल से कैरी करती है।

अपने खूबसूरत फिगर और कमाल की हाइट के साथ, इस डिम्पल ब्यूटी ने हमें कई साड़ी मोमेंट्स दिए हैं। अगर आप भी किसी कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण जैसी साड़ी पहनना चहती है, तो आप उनकी डिज़ाइनर साड़ियों से प्रेरणा ले सकती है। उनके पास साड़ियों का सबसे अच्छा कलेक्शन है।

Deepika Saree Looks: ऑफ-व्हाइट रफल साड़ी

दीपिका पादुकोण ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टेटमेंट से भरपूर साड़ी पहनी थी। इसे डिज़ाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है। उनके स्टेटमेंट पर्ल-स्टडेड ब्लाउज़ ने लुक को एन्हैंस किया है। दीपिका ने ज्वेलरी में शानदार मोतियों का हार और गोल स्टड इयररिंग्स पहनी थी।

लाइनिंग शिमर साड़ी

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण की एक और साड़ी लुक्स ने रेट्रो वाइब्स दिए थे। ब्लैक कलर के स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज़ के साथ एक खूबसूरत साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। दीपिका की इस साड़ी को सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ में अपनी इस साड़ी को वेस्टर्न लुक दिया है,जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहा है।

ऑर्गेंज़ा प्लीटेड साड़ी

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक रियलिटी शो में ऑर्गेंज़ा प्लीटेड साड़ी को स्टाइल किया था। वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। साड़ी में नीले,पीले,गुलाबी और हरे रंग के स्ट्रोक थे लेकिन सभी पेस्टल रंगों में थे। उन्होंने साड़ी को टर्टलनेक स्लीवलेस येलो ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। उन्होंने फ़िरोज़ी ब्लू ड्रॉप इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ इसे पहना हुआ था। उन्होंने हाइलाइटेड चीकबोन्स,न्यूड लिप्स और स्मोकी आईज के साथ और न्यूड मेकअप बेस पर ही टिकी रही। उन्होंने अपने बालों के लिए सिग्नेचर स्लीक बन को चुना था।

मल्टी कलर साड़ी

हाथ से पेंट की हुई सब्यसाची की साड़ी में दीपिका रॉक कर रही है। साड़ी में कॉर्ड पाइपिंग और सीक्विन्ड पैटर्न का डिज़ाइन है। उन्होंने अपनी साड़ी को मैटेलिक ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया हुआ है। अपने लुक को टॉप करने के लिए दीपिका ने डिज़ाइनर के ज्वेलरी कलेक्शन के लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ इसे एक्सेसराइज़ किया था। वहीं मेकअप में उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम और बालों में सिम्पल बन बनाया था।

ब्लैक साड़ी

दीपिका इस ब्लैक साड़ी में बहुत ही कमाल की लग रही है। उन्होंने इस मोनोक्रोम साड़ी को पूरी बाजू वाले मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। मोतियों से जड़ी साड़ी का बॉर्डर के साथऔर भी ग्लैमरस लग रही थी। उन्होंने ज्वैलरी में डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स को चुना और इस बार बालों में स्लीक साइड-पार्टेड हेयर स्टाइल को चुना था। दीपिका ने पहले भी कई काली साड़ियां पहनी हैं, लेकिन उनका यह यह मोनोक्रोम लुक काफी पसंद किया गया है।

येलो रफल साड़ी

बदनाम गर्ल दीपिका इस येलो रफल साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है। साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया है। इस ऑउटफिट में फुल स्लीव ब्लाउज़ और खूबसूरत नेक बो के साथ लेयर्स में रफल्स हैं। उन्होंने एली साब द्वारा डिज़ाइन किए गए स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था। वहीं अपने मेकअप के लिए उन्होंने स्मोकी आईज़ और न्यूड लिप्स को चुना है,जबकि अपने बालों के लिए उन्होंने स्लीक बन को स्टाइल किया हुआ है।

चिकनकारी व्हाइट साड़ी

दीपिका इस व्हाइट चिकनकारी साड़ी में बेहद ही कमाल की लग रही है। उनकी इस साड़ी को डिजाइन राहुल मिश्रा ने किया है। इस साड़ी में चिकनकारी का काम किया हुआ है, जिसमें एक स्कैलप्ड बॉर्डर भी है। इसे दीपिका ने कशीदाकारी बेज रंग के हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उन्होंने अपने मेकअप को हल्का और बालों को लो स्लीक बन में रखा था। वहीं अपने लुक को एसेसरीज करने के लिए उन्होंने मिनिमल राउंड ईयररिंग्स पहनी थी। अगर आप भी चाहे तो अपनी व्हाइट साड़ी को ऐसा लुक दे सकती है।