Deepika Padukone’s festival saree looks exude elegance and royalty — she often wears rich silk, Banarasi, and chikankari sarees paired with traditional jewelry that enhance her graceful style.

summary: दीपिका पादुकोण से लें फैशन टिप्स और पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक

त्योहारों का मौसम आ गया है और ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वह सबसे स्टाइलिश और खास दिखे। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस फेस्टिव सीज़न क्या पहनें, तो दीपिका पादुकोण के ग्लैमरस लुक्स से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं हो सकती।

Deepika Padukone Saree Look: दीपिका पादुकोण का फैशन स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है। उनका हर लुक —चाहे एयरपोर्ट हो, कोई अवॉर्ड फंक्शन या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट कर देता है। खासतौर पर जब बात साड़ी की हो, तो दीपिका का ग्रेस और स्टाइल दोनों ही बेमिसाल नजर आते हैं। उनकी हाइट और परफेक्ट फिगर पर साड़ी एक रॉयल टच देती है, और यही वजह है कि लड़कियाँ उनके साड़ी लुक्स से खूब इंस्पिरेशन लेती हैं। अगर आप भी किसी त्यौहार के मौके पर दीपिका की तरह साड़ी पहनना चाहती हैं, तो उनके ये आइकॉनिक लुक्स आपको ज़रूर इंस्पायर करेंगे।

इस फोटो में दीपिका मल्टीकलर पेस्टल शेड्स वाली ऑर्गेन्ज़ा प्लीटेड साड़ी में नजर आई थीं। साड़ी में नीला, पीला, गुलाबी और हरा रंग था, लेकिन सभी टोन सॉफ्ट और एलीगेंट थे। उन्होंने इसे स्लीवलेस येलो टर्टलनेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था।एक्सेसरीज़ की बात करें तो दीपिका ने फिरोज़ी ब्लू ड्रॉप इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहनी थीं। उनका मेकअप न्यूड बेस, हाइलाइटेड चीकबोन्स, स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स पर टिका था। हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने अपना सिग्नेचर स्लीक बन चुना।

सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की गई ये येलो रफल साड़ी दीपिका पर बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी में लेयर्ड रफल्स के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़ और नेक पर स्टाइलिश बो डिटेल दी गई थी, जो इसे मॉडर्न टच दे रही थी। दीपिका ने इस आउटफिट को एली साब के डिज़ाइन किए हुए स्टेटमेंट ईयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया। उन्होंने स्मोकी आईज़ और न्यूड लिप्स के साथ सटल मेकअप चुना और अपने बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया।

दीपिका का ये व्हाइट चिकनकारी साड़ी लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट था। इस खूबसूरत साड़ी को डिज़ाइन किया था राहुल मिश्रा ने। इसमें स्कैलप्ड बॉर्डर और बारीक चिकनकारी वर्क था, जो साड़ी को एक शाही लुक दे रहा था। दीपिका ने इसे बेज रंग के कशीदाकारी हाफ स्लीव ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया। उन्होंने मिनिमल राउंड ईयररिंग्स पहनी और लो स्लीक बन हेयरस्टाइल को चुना। उनका मेकअप सटल और नैचुरल था, जिससे पूरा लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा था।

इस लुक में दीपिका पादुकोण ने लाल रंग की पारंपरिक घरचोला साड़ी पहनी हुई है, जिसमें सुनहरे ज़री का सुंदर काम है। उन्होंने साड़ी को सिंपल लेकिन एलीगेंट हाई नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। इस लुक में उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल, गहरे रंग की लिपस्टिक और हल्का स्मोकी मेकअप चुना। उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी जैसे बड़े झुमके और चोकर के साथ अपने लुक को पूरा किया।

दीपिका का यह लुक रॉयल ग्रीन बनारसी साड़ी में है, जिसमें गोल्ड ज़री बॉर्डर और बारीक डिज़ाइन है। उन्होंने इसे सादे लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। न्यूड मेकअप, हल्का ब्लश और स्लीक लो बन हेयरस्टाइल इस लुक को और भी क्लासी बनाता है। एक्सेसरीज़ में उन्होंने गोल्डन झुमके और सिंपल चूड़ियाँ पहनी हैं। यह लुक शादी, रिसेप्शन या पारिवारिक समारोहों में बहुत सुंदर लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...