Keerthy Suresh dazzles in a ₹63,000 mirror-work saree, setting style goals

Summary: मिरर वर्क वाली 63,000 की पीली साड़ी में कीर्ति सुरेश का लाजवाब ग्लैम लुक

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नॉर्थ इंडिया में भी खूब पसंद की जाती हैं। उनकी खासियत हैं उनके यूनिक फैशन डिजाइन्स, खासकर साड़ियों में उनकी खूबसूरती बेमिसाल लगती है। उनकी हालिया पीली साड़ी वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Keerthy Suresh Yellow Saree: साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के दीवाने नॉर्थ इंडिया में भी कम नहीं हैं। उनके फिल्मों से लेकर उनके यूनिक फैशन डिजाइन्स तक फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। खासकर साड़ियों में कीर्ति की खूबसूरती और भी निखर जाती है। इसे उन्होंने अपनी हालिया पीली साड़ी वाले लुक से एक बार फिर साबित कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कीर्ति की इस साड़ी में क्या खास बात है। तो चलिए जानते हैं कि कीर्ति ने इस एक्सपेंसिव साड़ी को किस तरह स्टाइल किया है और इसमें कौन-कौन से डिजाइन शामिल हैं।

Keerthy Suresh wore a Gopi Vaidh anchal saree set, priced at approximately ₹63,000.
Keerthy Suresh saree design detail

कीर्ति सुरेश ने गोपी वैद के आंचल साड़ी सेट को पहना है, जिसकी कीमत लगभग 63,000 है। यह साड़ी पीले और नीले रंग के फ्लोरल डिज़ाइन वाली है। इसके बॉर्डर में सुंदर सीक्विन और मिरर वर्क है। खास बात यह है कि यह साड़ी लेहंगा-स्टाइल स्कर्ट के रूप में डिज़ाइन की गई है, जो नॉर्मल साड़ी से हटकर एक मॉडर्न और फैशनेबल टच देती है।

Keerthy paired this floral saree with a matching halter-neck blouse that beautifully highlights her shoulders and collarbones.
Keerthy Suresh Blouse Design

इस फ्लोरल साड़ी के साथ कीर्ति ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है, जो उनके कंधों और कॉलरबोन को बखूबी हाइलाइट करता है। इस ब्लाउज़ पर मिरर और बीडवर्क की नक्काशी ने इसे और भी भव्य और रॉयल टच दिया है। यह ब्लाउज़ न केवल उनकी परफेक्ट बॉडी फिगर को फ्लॉन्ट करता है, बल्कि पूरे आउटफिट को एक ग्लैमरस लुक में बदल देता है। कीर्ति के इस स्टाइल में ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न फैशन का भी बेहतरीन कॉम्बो देखने को मिलता है, जो उनकी पर्सनैलिटी को और निखारता है।

इस आउटफिट के साथ कीर्ति ने अपने मेकअप को वॉर्म टोन में रखा है। उनके चेहरे पर ब्रोंजिंग बेस है, जो धूप की तरह ग्लो ला रहा है। लिपस्टिक पीच-न्यूड टोन में है जबकि आंखों को हल्के से डिफाइंड किया गया है, जिससे वे बहुत नैचुरल नजर आती हैं। माथे पर लगा छोटा बिंदी साड़ी के नीले फूलों के साथ खूबसूरती से मेल खाता है। ओवरऑल एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक को बैलेंस करने के लिए शाइनी मेकअप किया है जो बेहद स्टनिंग लग रहा है।

कीर्ति ने अपने बालों को सॉफ्ट पोनीटेल में बांधा है, जो उनके पूरे लुक को क्लीन और स्टाइलिश बनाता है। बालों के इस सिंपल स्टाइल ने झुमकों पर ध्यान बढ़ाने में हेल्प की। कीर्ति ने कानों में पत्थरों से जड़ा हुआ ईयररिंग पहना है जो साड़ी के रंग से बिल्कुल मेल खाता है।

कीर्ति सुरेश अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपने लंबे लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की। 12 दिसंबर को गोवा में ट्रेडिशनल रीति रिवाज में कीर्ति और एंटनी ने शादी रचाई, जिसमें साउथ के सुपरस्टार विजय थलापथी समेत कई नामी कलाकार मौजूद थे। जैसे ही कीर्ति ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, वे तेजी से वायरल हो गईं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...