Summary: कीर्ति सुरेश के जन्मदिन पर उनके साड़ी लुक्स को करें दिवाली के लिए कॉपी
कीर्ति सुरेश के जन्मदिन पर उनके साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं, जिसमें क्लास, कल्चर और कंटेम्पररी टच का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। ये लुक्स दिवाली के लिए भी परफेक्ट हैं।
Keerthy Suresh Saree Drapes: कीर्ति सुरेश कमाल दिखती हैं और उतनी ही कमाल की साड़ियां भी पहनती हैं। आज कीर्ति के जन्मदिन पर इनके साड़ी लुक्स से आप न सिर्फ साड़ी ड्रेपिंग सीख सकती हैं बल्कि साड़ी को एक्सेसराइज करने के शानदार टिप्स भी इनसे सीखे जा सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं कीर्ति सुरेश के 7 साड़ी लुक्स पर, जिन्हन आप दिवाली पर कैरी करके दीये सी खूबसूरत चमक सकती हैं।
गोल्डन साड़ी
अगर आप दिवाली पर दीयों सी चमकना चाहती हैं तो कीर्ति की इस गोल्डन साड़ी को चुनें। इसके साथ व्हाइट गोल्डन शेड का ब्लाउज सबसे हटके है, इसकी नेक लाइन देखने लायक है। गले में गोल्डन चोकर, कान में झुमके और हाथ में कंगन कीर्ति को परफेक्ट दिवाली लुक दे रहे हैं।
सीक्विन ब्लू साड़ी
कीर्ति के एह ब्लू साड़ी दिवाली के लिहाज से बिल्कुल सही है। इस पर वेवी सीक्विन वर्क एक साथ फ्लोरल पैटर्न में भी सीक्विन लगे हुए हैं। बो बैक स्लीवलेस ब्लाउज, हाफ अप डू हेयर स्टाइल, विंग्ड आई लाइनर आंखें और डल लिप्स्टिक लगाए कीर्ति का यह लुक ग्लैमरस है।
फ्लोरल यलो साड़ी
इस दिवाली कीर्ति सुरेश की तरह ब्राइट यलो कलर की साड़ी पहनें, जिस पर लाइट ब्लू कलर के फ्लोरल डिजाइन हैं। इसके साथ सीक्विन वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत प्यारा लग रहा है। यह ड्रेप, सॉफ्ट मेकअप, ब्राइट झुमकों और एक छोटी लाइट ब्लू बिंदी के साथ मिलकर यह परफेक्ट दिवाली लुक है।
पिंक जरी साड़ी
बॉर्डर पर जरी वर्क वाली यह रानी पिंक साड़ी बेहद खूबसूरत है। इसके साथ का मैचिंग ब्लाउज स्वीट हार्ट नेक लाइन में है। इसके साथ कीर्ति ने गोल्डन चोकर, मैचिंग इयररिंगस, गाजर बन हेयर स्टाइल और माथे पर ग्रीन बिंदी लगाई है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक सर्च कर रही हैं, तो इससे प्रेरणा लीजिए।
मेटैलिक ब्लैक साड़ी
अपने टोंड फिगर को निखारने और ट्रेडिशनल साड़ी मॉडर्न अंदाज में पेश करने के लिए ऐसी ही मेटैलिक ब्लैक साड़ी को चुनें, जिस पर चारों तरफ सीक्विन लगे हैं। पोनीटेल, स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज, स्मोकी आई मेकअप और अट्रैक्टिव इयररिंग्स के साथ इसे पहनने पर यह फेस्टिव ग्लैमर का अहसास देती है।
मल्टी कलर साड़ी
कीर्ति इस मल्टी कलर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिस पर जरदोजी, आरी, कुंदन और फुलकारी वाली सीक्विन कढ़ाई की गई है। रिच कलर और बारीक डिजाइन के कारण यह साड़ी दिवाली के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके ब्लाउज के स्लीव्स को जरूर देखें।
ग्रे ऑर्गेंजा साड़ी
इस दिवाली झिलमिलाते सिल्वर बॉर्डर और व्हाइट फ्लोरल डिजाइन वाली ग्रे ऑर्गेंजा टिशू साड़ी पहनकर चमकें। इसके बॉर्डर से मैच करता सिल्वर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज, मिनिमल मेकअप, चंकी पर्ल स्टड्स और खुले बालों में यह साड़ी लुक सटल ग्लैम की परफेक्ट परिभाषा है।
