Summary: रणवीर सिंह और बॉबी देओल का 150 करोड़ का धमाकेदार ऐड, बजट ने फिल्मों को पीछे छोड़ा
बॉलीवुड के दो दमदार सितारे रणवीर सिंह और बॉबी देओल अब एक साथ नजर आने वाले हैं एक ऐसे विज्ञापन में, जिसने रिलीज़ से पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं। ‘जवान’ फेम निर्देशक एटली के निर्देशन में बन रहा यह ऐड लगभग ₹150 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया जा रहा है।
Ranveer Singh Big Budget Ad: जब भी फिल्मों के बजट की बात होती है, तो कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने अब तक भारतीय सिनेमा में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि कोई विज्ञापन भी बड़ी-बड़ी फिल्मों के बजट को पीछे छोड़ सकता है? जी हां, अब ऐसा ही हुआ है! एक ऐड ने फिल्मों के बजट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस मेगा ऐड में जल्द ही रणवीर सिंह, बॉबी देओल और श्रीलीला नजर आने वाले हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर इस ऐड का बजट कितना है और इसमें क्या खास है जिसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया? तो चलिए जानते हैं इस भव्य ऐड कैंपेन के बारे में डिटेल से।
150 करोड़ रुपये का जबरदस्त बजट
दरअसल , रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल जल्द चिंग्स देसी चाइनीज के नए ऐड में साथ दिखाई देंगे। इस विज्ञापन का निर्देशन ‘जवान’ फेम निर्देशक एटली कर रहे हैं।एक रिपोट के अनुसार, “रणवीर सिंह, बॉबी देओल और श्रीलीला को लेकर बना यह विज्ञापन लगभग ₹150 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इस बजट के कारण यह अब तक के सबसे बड़े और महंगे विज्ञापन अभियानों में से एक बन गया है।” फिलहाल यह विज्ञापन अभी रिलीज़ नहीं हुआ है।
रणवीर के एड का फिल्मों से भी बड़ा बजट
₹150 करोड़ के बजट वाला यह विज्ञापन कई हालिया बॉलीवुड फिल्मों से भी महंगा है। उदाहरण के लिए, विक्की कौशल की फिल्म छावा का बजट ₹130 करोड़ था और उसने भारत में ₹600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा, यह ऐड रेड 2 (₹120 करोड़), स्त्री 2 (₹60 करोड़) और सैयारा (₹45 करोड़) जैसी फिल्मों से भी ज्यादा महंगा है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह पहले भी चिंग्स देसी चाइनीज के कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। इनमें से एक मिनी फिल्म थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था।
एटली के डायरेक्शन में बना एड
यह ऐड न सिर्फ अपने बजट की वजह से, बल्कि अपने डायरेक्टर की वजह से भी खास चर्चा में है। इस मेगा ऐड का निर्देशन किसी और ने नहीं, बल्कि ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर और साउथ के सुपरहिट फिल्ममेकर एटली ने किया है। यही वजह है कि यह ऐड अपने आप में बेहद खास और ग्रैंड बन गया है। बता दें कि एटली की फिल्में भी हमेशा से बड़े बजट और भव्य प्रोडक्शन के लिए जानी जाती हैं, और अब इस लिस्ट में उनके इस ऐड प्रोजेक्ट का नाम भी शामिल हो गया है।
रणवीर सिंह के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, और इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
