Deepika Padukone has joined her husband Ranveer Singh, as a brand ambassador for Abu Dhabi
Deepika Padukone has joined her husband Ranveer Singh, as a brand ambassador for Abu Dhabi

Summary: दीपिका-रणवीर की मस्ती भरी बातचीत ने जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर साथ नजर आए अबू धाबी के प्रमोशनल कैंपेन में, जिसमें उनकी मस्ती भरी बातचीत और भावनात्मक संवादों ने फैंस का दिल जीत लिया।

बॉलीवुड के फेवरेट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं और इस बार वजह है अबू धाबी का खूबसूरत प्रचार अभियान। इस विज्ञापन में जो बात सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है, वह है इन दोनों के बीच की मस्ती भरी नोकझोंक और दिल छू लेने वाली बातें। इस विज्ञापन में दीपिका रणवीर को म्यूजियम में रहने लायक बताती हैं, जिसे देखना अपने आपमें मजेदार है। 

विज्ञापन की शुरुआत होती है एक म्यूजियम से, जहां रणवीर एक कलाकृति को देखकर कहते हैं, “90 एडी, क्या तुम 90 ईस्वी में इस स्तर की बारीकियों की कल्पना कर सकती हो? कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर मेरी एक मूर्ति बनाई जाती, तो मैं क्या पोज़ देता!” दीपिका तुरंत मुस्कराते हुए जवाब देती हैं, “तुम तो खुद एक म्यूजियम लायक मास्टरपीस हो।” बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर जैसे तूफान आ गया! फैंस ने इस प्यारी नोकझोंक को दिल खोलकर सराहा और दीपवीर की केमिस्ट्री पर एक बार फिर दिल हार बैठे।

अगले शॉट में रणवीर पूछते हैं, “क्या तुमने कभी सोचा है कि अगर हम कहीं और पले-बढ़े होते तो हम कैसे होते?” दीपिका जवाब देती हैं, ‘दिलचस्प। कुछ जगहें हमसे ऐसे सवाल पूछती हैं जो हम खुद से नहीं पूछते।” रणवीर आगे कहते हैं, “और कुछ जगहें हमें बस सुनने का मौका देती हैं। चलो मैं तुम्हें दिखाता हूं..” दीपिका जवाब देती हैं, “यह आश्चर्यजनक है कि कैसे खामोशी में भी ऐसा लगता है जैसे कोई जवाब दे रहा है।” विज्ञापन रणवीर के इस कथन के साथ समाप्त होता है, “यह बस अबू धाबी है। यह एक पॉज़ बटन की तरह है,” और दीपिका आगे कहती हैं, “हम दुनिया देखने के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन कभी-कभी हम खुद को ही देख लेते हैं।”

Deepika Padukone and Ranveer Singh Look in Abu Dhabi Advertisement
Deepika Padukone and Ranveer Singh Look in Abu Dhabi Advertisement

वीडियो के दौरान दीपिका और रणवीर दर्शकों को अबू धाबी की कई शांत जगहों पर ले जाते हुए दिखाई देते हैं, जिनमें से एक में दीपिका ने ट्रेडिशनल अबाया पहना हुआ है, जो रस्ट कलर का है। इसमें रणवीर ब्लैक कलर की कुर्ता स्टाइल शर्ट और ट्राउजर पहने दिख रहे हैं। इससे पहले वाले शॉट में दीपिका व्हाइट टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहने दिख रही हैं, जबकि रणवीर शर्ट और ट्राउजर पहने हुए हैं। 

रणवीर पहले से अबू धाबी के ब्रांड एंबेसडर थे और अब दीपिका भी इस सफर में उनके साथ जुड़ गई हैं। रणवीर ने एक बयान में कहा, “अबू धाबी परिवार के लिए एक परफेक्ट जगह है, और अब मेरी पत्नी भी इस कैम्पेन में मेरे साथ है, तो यह और खास हो गया है।” वहीं दीपिका ने भी कहा, “जब सफर अपनों के साथ हो, तो हर अनुभव का मतलब बढ़ जाता है।”

फैंस के रीएक्शन भी बेहद दिलचस्प थे। किसी ने कहा, “इतना क्यूट कौन होता है?” तो किसी ने लिखा, “अबू धाबी जाएं न जाएं, ये ऐड तो 10 बार देख लिया।” दीपिका के अबाया लुक ने भी सबका दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, “हिजाब में दीपिका – माशाअल्लाह!” वहीं एक और ने कहा, “दीपवीर को फिर से एकसाथ देखकर दिल खुश हो गया।”

दीपिका हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं और अब वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में काम कर रही हैं। रणवीर की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ है, जिसमें उनके साथ कई बड़े सितारे होंगे। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...