Summary: मिहिर और भगवान राम का सीन हुआ वायरल, फैंस ने कहा- इतना टॉक्सिक किरदार कभी नहीं देखा
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो ने हाल ही में दर्शकों के लिए विवाद पैदा कर दिया। मिहिर वीरानी की भगवान राम से तुलना करने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने शो को जमकर ट्रोल किया।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Controversy: एकता कपूर का बेहद चर्चित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन स्टार प्लस पर स्ट्रीम हो रहा है और यह शो हमेशा टॉप 3 में बना रहता है। लेकिन हाल ही में इस शो ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद शो में मिहिर का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय और मेकर्स को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी और सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एकता कपूर का यह पॉपुलर सीरियल विवादों में घिर गया। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों शो में दशहरा का एक सीन दिखाया गया था, जो तकनीकी रूप से अच्छा था। लेकिन दर्शकों को एक बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। एपिसोड में मिहिर अपनी पत्नी तुलसी यानी स्मृति ईरानी से झगड़े के बाद दशहरा हवन से घर लौटता है। जैसे ही वह घर में प्रवेश करता है, बैकग्राउंड में भगवान राम का भजन ‘राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम’ बजता है और मिहिर-तुलसी की जोड़ी बार-बार दिखाई जाती है। इस दृश्य ने कई दर्शकों को नाराज़ कर दिया और उन्होंने कहा कि भगवान से किसी भी इंसान की तुलना करना सही नहीं है।
सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हुई। एक यूजर ने लिखा कि मिहिर अब तक का सबसे टॉक्सिक और मैनिपुलेटिव किरदार रहा है, लेकिन फिर भी उसे महिमामंडित किया जा रहा है। उसकी तुलना भगवान राम से करना न सिर्फ गलत है, बल्कि भगवान के मूल्यों का अपमान भी है। कई फैंस ने याद दिलाया कि मिहिर का अफेयर और उसका एक बच्चा भी है, इसलिए उसे आदर्श पति मानना गलत है। एक यूजर ने कहा, “तुलसी इससे बेहतर की हकदार है।”। इस विवाद के बाद शो के निर्माता और चैनल ने अभी तक कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, इस तरह के विवादों के बाद अक्सर शो में कुछ बदलाव किए जाते हैं। ताकि फैंस की नाराजगी कम हो जाए।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थीं’ का स्टोरी लाइन
आपको बता दें कि जुलाई से ही इस शो का टेलीकास्ट शुरू हुआ था। शो का दूसरा सीजन भी दर्शकों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स पा रहा है। इस सीजन में कहानी नई पीढ़ी और उनके रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें परिवार के ड्रामे, धोखे और प्यार के कई ट्विस्ट शामिल हैं। फिलहाल शो में स्मृति ईरानी, जो तुलसी का किरदार निभा रही हैं, वह काफी पावरफुल अंदाज में अपनी भूमिका निभा रही हैं। अगर सीरियल के करंट ट्रैक की बात करें, तो इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे तुलसी बच्चे उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनके पति भी उन पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। यह स्टोरीलाइन फिलहाल फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
