Overview:
स्मृति ईरानी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मजाक में अपने पति जुबिन ईरानी की तुलना मिहिर विरानी से करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि अगर धोखा मिला तो वह तुलसी की तरह पूजा नहीं करेंगी। इसके अलावा स्मृति ने शो की यादें साझा कीं और वैवाहिक दुष्कर्म, घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की।
Smriti Irani Compares Husband with Mihir Virani: स्मृति ईरानी हाल ही में 25 साल बाद अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ टेलीविजन पर लौटी हैं। इस शो में स्मृति ने तुलसी विरानी का किरदार निभाया था, जिससे वह घर-घर में मशहूर हुई थीं। हालिया इंटरव्यू में स्मृति ने शो के नए सीजन के साथ अपनी वापसी पर बात की और मजाक-मजाक में अपने पति जुबिन ईरानी की तुलना अपने ऑन-स्क्रीन पति मिहिर विरानी से भी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने पहले सीजन की कुछ यादें साझा कीं और पति को खुली चेतावनी भी दे डाली। आइए, स्मृति ईरानी के इंटरव्यू की खास बातचीत पर नजर डालते हैं।
पति जुबिन की तुलना ऑन-स्क्रीन पति मिहिर विरानी से करती नजर आईं, स्मृति ईरानी
हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट शो ऑल अबाउट हर में बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि तुलसी विरानी का किरदार निभाने का उनका अनुभव कैसा रहा। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा इस किरदार को अपनी असल जिंदगी के करीब रखा है, चाहे वह मेरी भावनाएं हों या नजरिया। तुलसी विरानी का किरदार हमेशा मेरे करीब रहा है।”
इसके अलावा, स्मृति ने मजाकिया अंदाज में कहा, “फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने श्रीमान ईरानी जी से कह दिया कि आपको मिहिर विरानी जैसी किस्मत नहीं मिलेगी। अगर आपने मुझे धोखा दिया तो यह मत समझना कि मैं तुलसी की तरह बैठकर पूजा करूंगी। समझ लीजिए, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।”
25 साल बाद शो को दोबारा लेकर आना और सफलता पाने का राज सिर्फ टीमवर्क है
स्मृति ईरानी ने कहा, “आज जरूरी यह समझना है कि दर्शक बदल चुके हैं और टेलीविजन का माध्यम भी बदल गया है। 25 साल पहले न ओटीटी था और न ही रात के 10:30 का स्लॉट। लोग जल्दी सो जाते थे। लेकिन हमने दर्शकों को जगाए रखा, एक नया स्लॉट बनाया और वही हमारा प्राइम टाइम बन गया। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उस समय एक महिला प्रोड्यूसर होना भी बहुत मुश्किल था।”
उन्होंने आगे कहा, “शो बनाना पूरी तरह टीमवर्क था। कई बार मैं खुद टेक्नीशियंस और असिस्टेंट्स से मदद लेकर सीन और डायलॉग में सुधार करती थी। इसी वजह से शो लगातार 8 सालों तक नंबर वन रहा।”
शो में कई सामाजिक मुद्दों पर बातचीत करती नजर आईं स्मृति
स्मृति ईरानी ने बातचीत के दौरान बताया, “25 साल पहले हमने वैवाहिक दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, सुसाइड जैसे विषयों पर काम किया। इसलिए ये कहना गलत होगा कि शो रिग्रेसिव था। उस समय मैं इतनी व्यस्त थी कि इसे डिफेंड करने का भी समय नहीं था। लेकिन मैं आपको बता दूँ, शो कतई रिग्रेसिव नहीं था।”
