Summary: पेंशनर्स ध्यान दें! 30 नवंबर डेडलाइन से पहले करें ये 4 काम
सरकार ने सभी पेंशनर्स को समयसीमा के भीतर डिजिटल या मैनुअल वेरिफिकेशन पूरा करने की सख्त हिदायत दी है ताकि दिसंबर से भुगतान में कोई बाधा न आए।
अगर आप पेंशनधारी हैं या जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। सरकार ने पेंशन प्रक्रिया से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं, जिनका पालन 30 नवंबर तक करना जरूरी है। अगर तय समयसीमा में ये औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं, तो दिसंबर से आपकी पेंशन रोक दी जा सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर किन जरूरी कामों को समय रहते पूरा करना ज़रूरी है।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है अनिवार्य
हर साल की तरह इस बार भी पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है। यह प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि पेंशनधारी जीवित हैं और पेंशन प्राप्त करने के योग्य हैं। इसे 30 नवंबर तक जमा करना होगा। आप यह प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण पोर्टल, उमंग ऐप, आधार फेस ऑथेंटिकेशन ऐप या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी जमा कर सकते हैं। सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम शुरू किया है, जिससे बुजुर्गों को बैंक या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बस मोबाइल से फेस स्कैन करके जीवन प्रमाण ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है।

बैंक खाते और मोबाइल नंबर को अपडेट करें
कई पेंशनधारियों की शिकायत होती है कि पेंशन खाते में रकम नहीं आई या एसएमएस अपडेट नहीं मिल रहे। इसकी वजह अकाउंट या मोबाइल नंबर अपडेट न होना हो सकता है। अगर आपके बैंक खाते में KYC अधूरी है या आपने बैंक बदला है, तो 30 नवंबर से पहले अपना पेंशन बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें। पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी (PDA) के पास पुरानी जानकारी रहने से पेंशन ट्रांसफर में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में समय रहते सही जानकारी देना जरूरी है।
पेंशन पोर्टल पर खुद की जानकारी जांचें
कई बार पेंशनर्स को यह पता ही नहीं होता कि उनके नाम, पते या सेवा अवधि से जुड़ी जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में गलत दर्ज है। अब सरकार ने SPARSH (System for Pension Administration – Raksha) और Jeevan Pramaan Portal के जरिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा दी है। आप इन पोर्टल्स पर जाकर अपनी सारी जानकारी चेक कर सकते हैं और अगर कोई त्रुटि है तो ऑनलाइन सुधार का अनुरोध भेज सकते हैं।
सरकार ने जारी की चेतावनी
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सभी विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि 30 नवंबर 2025 तक सभी पेंशनर्स अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके बाद भी जिन्होंने अपडेट नहीं किया, उनकी पेंशन “होल्ड” कर दी जाएगी। इस चेतावनी का मकसद फर्जी पेंशन क्लेम रोकना और डेटा को अधिक पारदर्शी बनाना है।
क्या है नया फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम?
यह नया सिस्टम UIDAI (आधार) के सहयोग से विकसित किया गया है। इसमें पेंशनर्स को बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती। बस मोबाइल से फेस स्कैन कर के उनकी पहचान की पुष्टि हो जाती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों को काफी सुविधा मिली है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पेंशन बिना रुकावट जारी रहे, तो 30 नवंबर से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें वरना दिसंबर में आपकी पेंशन रुक सकती है। सरकार की नई पहल का उद्देश्य प्रक्रिया को डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है।
