घर बैठे ही जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें तरीके: How to Submit Life Certificate
How to Submit Life Certificate

घर बैठे ही जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें तरीक़े

आप आराम से घर में बैठकर ही आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको ऐसे तरीक़े बता रहे हैं जिनसे आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

How to submit life certificate: सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को साल में एक बार जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। इस साल भी इस प्रमाण पत्र को नवंबर तक जमा करना है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक यह प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो उनके पास लगभग डेढ़ महीने का समय है। अभी आप आराम से घर में बैठकर ही आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको ऐसे तरीक़े बता रहे हैं जिनसे आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आप आधार और फेस वेरिफिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन जीवन प्रणाम पत्र जमा कर सकते हैं।

Also read: जानें निवेश के लिए 2024 में क्या है बेस्ट शेयर, सोना या बिटकॉइन: Best Investment Option in 2024

आधार के माध्यम से

How to Submit Life Certificate
FD Rate for Senior Citizens

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in ओपन करें।

लिंक ओपन करने के बाद आप आधार कार्ड नंबर और पेंशन बैंक अकाउंट से संबंधित अन्य जानकारी इसमें डालते जायें।

अगर पहले से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं किया हुआ है तो आप निकटतम सामान्य सेवा केंद्र, बैंक शाखा या सरकारी कार्यालय में इसको जमा कर सकते हैं।

अगर आप पहले से ही सिस्टम में नामांकित है, तो आपको अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करने के लिए सिर्फ अपना आधार नंबर देना होगा।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने के बाद आपको मोबाइल पर यूनिक आईडी कोड आएगा। इसका इस्तेमाल वेबसाइट से अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।

life certificate
You can submit your life certificate from your smartphone

फेस ऑथेंटिकेशन से

फेस वेरिफिकेशन से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में जीवन प्रमाण पत्र ऐप डाउनलोड करें।

इसके बाद जीवन प्रमाण एप में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दूसरी जानकारियाँ सही-सही भर दें।

इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। पहचान सत्यापित करने के लिए इस ओटीपी को सबमिट करें।

इसके बाद एप फेस स्कैन के लिए अनुमति का अनुरोध करेगा। ‘यस’ पर क्लिक करें।

face verification method
You can submit your life certificate with face verification method

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डोरस्टेप सर्विस

  • गूगल प्लेस्टोर से Postinfo App डाउनलोड कर लें।
    सर्विस रिक्वेस्ट पर जायें और अपना नाम, एड्रेस, पिन कोड और मोबाइल नंबर सबमिट करें।
    इसके बाद आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर जाना है और जीवन प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करना है।
  • ओटीपी कन्फर्मेंशन के बाद आपकी रिक्वेस्ट नजदीकी पोस्ट ऑफिस में फॉरवर्ड कर दी जाएगी।
    48 घंटे के भीतर पोस्टमैन आपके पास आ जाएगा।
  • पोस्टमैन पेंशनर की सारी जानकारी भरकर पेंशनर का फिंगर प्रिंट लेगा। आपको 70 रुपये का भुगतान कैश में करना होगा।
    इसके बाद यह लाइफ सर्टिफिकेट आपके पेंशन डिसबर्सिंग बैंक तक पहुंच जाएगा।
Postman
Postman can collect your life certificate from your home

अगर आप स्वयं या आपके घर में कोई पेंशनभोगी है और अभी तक आपने जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है तो आप इन आसन से तरीक़ों से घर बैठकर ही अपना यह काम कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...