हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर समझदार और सेंसेटिव हो। सेंसेटिव पार्टनर को डेट करना कई मामलों में बेहतर माना जाता है लेकिन यदि आपका पार्टनर हाइली सेंसेटिव पर्सन है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यता है। रिसर्च के अनुसार दुनियाभर में लगभग 20 प्रतिशत लोग इस कैटेगरी में आते हैं। हाइली सेंसेटिव पर्सन यानी HSP व्यक्ति अपने रिश्तों को लेकर बेहद पजेसिव होते हैं। वह किसी भी बात को दिल से लगा लेते हैं, जिससे वह हर्ट भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों के साथ डील करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो उनके साथ लंबे समय तक रिश्ता निभाया जा सकता है।
स्पेस दें

माना जाता है कि हाई सेंसेटिव पर्सन (HSP) दूसरों की तुलना में अधिक हिंसा, तनाव और भावनाओं से परेशान होते हैं। वह किसी भी बात पर इमोशनल हो सकते हैं। ऐसे लोगों को पर्सनल स्पेस की अधिक आवश्यकता होती है। यदि आप हाइली सेंसेटिव पर्सन को डेट कर रहे हैं तो अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए उन्हें स्पेस दें। उन्हें किसी भी समस्या या मुद्दे को समझने और विचार करने के लिए स्पेस की आवश्यकता होती है।
Also read: शादी के ‘Peer Pressure, से कैसे बचा जाए? स्थिति को ऐसे करें हैंडल: Marriage in Peer Pressure
सरप्राइज दें
जो लोग अधिक संवेदनशील होते हैं वे नकारात्मक या सकारात्मक भावनाओं को अधिक महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को सरप्राइज बेहद पसंद होते हैं। संवेदनशील पार्टनर को खुश करने के लिए एक छोटी वॉक, एक कप कॉफी या बुके देना ही काफी होता है। लेकिन उन्हें सरप्राइज देने से पहले उनकी पसंद और नापसंद के बारे में अवश्य जान लें। आपकी ओर से किया जाने वाला हर प्रयास आपके रिश्ते को मजबूत बना सकता है।
भावनाओं को समझें
हाइली सेंसेटिव पर्सन दूसरों की तुलना में भावनाओं को अधिक गहराई से महसूस कर सकते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि वे अव्यावहारिक हैं या जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे पार्टनर को हैंडल करने के लिए उनकी भावनाओं को समझें। कई बार आपके द्वारा कहा गया एक गलत शब्द उन्हें कमजोर बना सकता है। उन्हें सही सलाह दें न कि उनकी हां में हां मिलाएं।
बात सुनें
हाइली सेंसेटिव पर्सन को स वह उनकी बात और भावनाओं को समझें। सेंसेटिव पार्टनर से कम्यूनिकेट करें और उन्हें सही सलाह दें। ऐसा करने से पार्टनर्स के बीच का बॉन्ड अधिक मजबूत होगा।
Also read: रिश्तेदारों के बीच दूरियां बढ़ाता है मोबाइल, ऐसे बनाएं रिश्ता खूबसूरत: Mobile Effect on Relationship
समय दें

ऐसे व्यक्ति अधिक इमोशनल होते हैं। HSP को एडजस्ट करने में वक्त लगता है। संवेदनशील लोगों को कोई भी परिवर्तन विघटनकारी और डरावना लग सकता है। यहां तक कि ऐसे लोगों को मौसम का बदलाव भी प्रभावित कर सकता है। यदि आपका साथी भी नई जगह और रिश्ते में सहज महसूस नहीं करता तो उन्हें एडजस्ट करने के लिए समय दें। उनकी सराहना करें ताकि उन्हें बदलाव को समझने में आसानी हो।
सेंसेटिव न कहें
यदि आप ऐसे व्यक्ति के साथ डेट करना चाहते हैं जो अधिक संवेदनशीन है, तो अपनी बोली और व्यवहार में काबू रखना होगा। सेंसेटिव व्यक्ति को सेंसेटिव होने का अहसास दिलाना भी कष्टकारी हो सकता है। ऐसे व्यक्ति जल्दी बुरा मान जाते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को हमेशा स्ट्रॉन्ग और खास महसूस कराएं।
