बेल्ट जो आपकी साड़ी को दे अट्रैक्टिव और मॉर्डन लुक: Belt with Saree
Belt with Saree

Belt with Saree: कोई भी ड्रेस चाहे वह इंडियन और या फिर वेस्टर्न। उसका लुक तभी डिफरेंट हो सकता है जब आप उसमें कुछ एक्सेसरीज का इस्तेमाल करती है। आजकल आपने देखा होगा कि बेल्ट काफी इन है। उन्हे आप किसी भी ड्रेस पर लगा लें आपकी ड्रेस का लुक ही चेंज हो जाता है। यदि आप साड़ी पर इसे लगाना चाहती हैं तो बेशक लगाएं क्योंकि साड़ी ट्रेडिशनल के साथ इंडो वेस्टर्न लुक देगी। आपका यह स्टाइल हर कोई कॉपी करना चाहेगा तो जानिए आप साड़ी पर किस तरह की बेल्ट कैरी कर सकती हैं।

Also read: प्रिंटेड साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये टिप्स: Printed Saree Style

मेटल बेल्ट

Belt with Saree
Metal Belt with Saree

आजकल मेटल बेल्ट काफी ट्रेंड में है। यह ड्रेस के लुक को ही चेंज कर देती है। आप इसे साड़ी पर कैरी करें क्योंकि जब आप इसे साड़ी पर पहनती है तो आपकी साड़ी का लुक ही चेंज हो जाता है। इन बेल्ट की खासियत है कि यह आपकी साड़ी को मॉर्डन लुक दे देती है। जिससे आपकी साड़ी ड्रेस की तरह नजर आती है। लेकिन यह मेटल बेल्ट जब आप कैरी करें तो ध्यान रखें कि यह साटिन या फिर जॉर्जट टाइप साड़ियों पर ज्यादा जंचती है। क्योंकि यदि आप इन्हे हैवी साड़ी पर पहन लेती है तो इसका लुक उतना उभर कर नहीं आता है। तो इन्हें आप साटिन टाइप साड़ियों पर कैरी करें। आपकी साड़ी बेहद आकर्षित नजर आएगी।

हैंडमेड बेल्ट

जब आप हैंडमेड बेल्ट को अपनी साड़ी पर पहनती हैं तो आपकी साड़ी का लुक और भी आकर्षित हो जाता है। क्योंकि हैंडमेड बेल्ट पर जो वर्क किया जाता है वह बेहद स्टाइलिश और डिफरेंट नजर आता है। जिससे आप इन्हें पहने तो आपका लुक रॉयल नजर आए। साथ ही इन्हें आप चाहें तो किसी प्लेन सिल्क साड़ी या फिर एम्ब्रायडरी साड़ी से मैच करते हुए पहनें। क्योंकि इन साड़ियों पर इसका लुक और भी डिसेंट नजर आएगा। इन्हे आप अपनी पसंद के हिसाब से भी डिजाइन भी करवा सकती हैं।

स्टोन विद गोल्ड चेन बेल्ट

Stone with Gold Chain Belt
Stone with Gold Chain Belt

ये बेल्ट काफी समय से ट्रेंड में है। इस बेल्ट में एक लम्बी सी चेन होती जिसमें स्टोन लगे होते हैं। साथ ही ये एडजर्स्टेबल होती है इसे आप अपने साइज के हिसाब से कमर पर बांध सकती है। इसे आप अपनी साड़ी के वर्क से मैच करके पहन सकती हैं। जैसे कि आपकी साड़ी में स्टोन वर्क है तो उससे मैचिंग करके आप इसे पहनें। आपकी साड़ी का लुक दोगुना बढ़ जाएगा। साथ ही साड़ी में गोल्डन वर्क हो रहा है तो ये और भी ज्यादा फबेगी। इसमें बहुत सी वैरायिटी आती है। इसे आप अपनी साड़ी को ध्यान में रखते हुए पहनें।

टेम्पल ज्वेलरी बेल्ट

साउथ इंडियन ब्राइड को तो वैसे भी ये बेल्ट काफी पसंद आती है। क्योंकि इस बेल्ट में टेंपल डिजाइन होता है। जिसमें मंदिर या भगवान बने होते है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। आजकल टेम्पल ज्वेलरी सभी को काफी भा रही है। और जब सिल्क की साड़ी या कोई ट्रडिशनल साड़ी पहननी होती है तो ये टैम्पल बेल्ट काफी सुंदर लगती है। ऐसे में आप अपनी ट्रेडिशनल साड़ी पर ये टैम्पल लुक वाली एंटीक बेल्ट पहनें। इससे आपकी साड़ी दोगुना सुन्दर लगेगी।