Stylish Belt: हमेशा फैशन नए रंग लेकर आता है। लेकिन उसे किस तरह फोलो करना है ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उस फैशन को सही तरह से कैरी कर भी पा रहे या नहीं। आपने बहुत सी महिलाओं को देखा होगा जो फैशन करती तो है लेकिन अपनी फिगर को ध्यान में नहीं रखते हुए कुछ भी फैषन कर लेती है। ऐसे में सिर्फ वे फूहड़ ही नजर आती है। लेकिन आप कहीं हंसी का पात्र न ब न जाएं तो स्वयं को ध्यान में रखकर ही फैशन करें। आज जब फैशन की बात चल रही है तो आपने देखा होगा आजकल बेल्ट काफी फैशन में है। बेल्ट की भरपूर रेंज मार्केट में उपलब्ध है आईए जानिए-
बीड्स लुक

बेल्ट में बीड्स लुक की बेल्ट काफी पसंद की जा रही है ये बेल्ट आप चाहे टॉप पर कैरी करें या अपनी साड़ी पर ये बेहद खुबसूरत नजर आती है। बीड्स में आप अपनी ड्रेस मैचिंग की बेल्ट ले सकती है या फिर व्हाइट या ब्लैक जो सभी पर खूब फबती है। इनमें आप साइज मे चौड़ी या पतली दोनो तरह की ले सकती है।
बेल्ट बैग

आजकल इन बेल्ट को सेलेब्रिटीज के बीच काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि इस बेल्ट की खासियत ये है कि इसके साथ बैग लगा होता है। जो काफी स्टाइलिश नजर आता है। और आपकी ड्रेस भी बेहद डिफरेंट बन जाती है।
चौड़े बकल

चौड़े बकल में बेल्ट हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रही है। इसकी खासियत इसमें चौड़े बकल का होना है। क्योंकि चौड़े बकल से ये आपकी वैस्टर्न ड्रेस को और भी उभार देती है। और आपने देखा होगा आजकल तो शर्ट को जींस में अंदर टक करके साथ ही जींस पर चौड़े बकल का चलन चल रहा है जो देखते हुए बनता है। साथ ही आप इन्हे वन पीस पर भी कैरी कर सकती है।
प्रिंटेड बेल्ट
बेल्ट बहुत सारे प्रिंट में आती है और कलर में भी। तो जींस पर यदि आपको पतली बेल्ट पहननी है तो आप प्रिंटेड बेल्ट पहनें। ये काफी आकर्षित नजर आती है। आपकी सिंपल सी जींस पर भी जान डाल देती है।
अल्ट्रा थिन बेल्ट

आजकल इन बेल्ट को महिलाएं और कॉलेज गोइंग गर्ल्स काफी पसंद कर रही है। ये शर्ट पर भी पहनी हुई काफी आकर्षित नजर आती है। ये एक इंच चौड़ी लेदर लुक में बेल्ट होती है। जिससे ड्रेस काफी आकर्षित नजर आती है।
सैश बेल्ट

इस बेल्ट में आपको एक फायदा ये रहता है। कि आप अपनी कमर के हिसाब से इसे गांठ बांधकर कस लेती है। ये रिबन और कपड़े के फूलों से बनी होती है। जो आपकी ड्रेस में स्टाइल डाल देती है। इसे आप अपनी ड्रेस के अकोर्डिंग बनवा भी सकती है।
चेन बेल्ट

आपको वेस्टर्न लुक में कुछ डिफरेंट पहनना है तो आप अपनी ड्रेस पर चेन बेल्ट पहनें। ये प्लेन ड्रेस में भी जान डाल देगी साथ ही आपकी ज्वेलरी की कमी को भी पूरा कर देगी। आप इसे वन पीस या फिर जींस पर पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकती है।
