Matte Lipstick Remover: लिपस्टिक लगाने से चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है। आजकल मैट लिपस्टिक का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लेकिन ऐसी लिपस्टिक को ज्यादा देर लगा रहने की वजह से होंठ रूखे होने लगते हैं। मैट लिपस्टिक फिनिश लुक देने के साथ ही लॉन्ग लॉस्टिंग होती है। लेकिन इसे हटाना भी बड़ा मुश्किल भरा काम होता है। क्योंकि इनके लंबे समय तक टिकने वाले फ़ॉर्मूले आसानी से नहीं हटते। इसे हटाने के लिए लिप मेकअप रिमूवर, पेट्रोलियम जेली, क्लींजिंग ऑयल, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब या यहां तक कि फेशियल क्लींजर का उपयोग करना शामिल है। इस आसान स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप मैट लिपस्टिक को बड़ी ही आसानी से रिमूव कर सकती हैं। ये स्टेप्स होठों को बिना कोई नुकसान या जलन पहुंचाए बिना लिपस्टिक हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
स्टेप 1- क्रीम बेस्ड क्लीन्ज़र

मैट लिपस्टिक बहुत रूखी होती है और आप अपनी लिपस्टिक को हटाने के लिए वॉटर या गीले वाइप की बजाय, एक क्यू-टिप को क्रीम या वॉटर बेस्ड क्लींजर में डुबोएं। इसे अपने होठों पर लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। अपनी लिपस्टिक को धीरे से पोंछने के लिए क्यू-टिप के साफ हिस्से का इस्तेमाल करें। क्यू-टिप्स आपकी लिपस्टिक को हटाने के लिए प्रभावी उपकरण हैं क्योंकि ये आपके होंठों के आसपास रंग को फैलाते या फैलाते नहीं हैं।
स्टेप 2- DIY एक्सफोलिएटर
अगर क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके होठों पर कोई जिद्दी रंग रह जाता है, तो अपने होठों को साफ करने के लिए शहद और ब्राउन शुगर स्क्रब जैसे सौम्य और नेचुरल DIY एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। माइल्ड एक्सफोलिएंट मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाते हैं जो आपके होठों को नरम बनाने और उन्हें पोषण देने में मदद करते हैं। अपने होठों को एक्सफोलिएट करते समय, अपने होठों को गर्म पानी से गीला करें और अपने होठों पर एक्सफोलिएटर की थोड़ी मात्रा लगाएं। अपने होठों को तीस सेकंड तक रगड़ें और इसे बीस सेकंड तक लगा रहने दें। अब आखिरी में इसे गर्म पानी से धो लें और अपने होठों को सूखने और फटने से बचाने के लिए वैसलीन या लिप बाम लगाएं।
Also Read- डबल चिन बिगाड़ देता है आपके चेहरे का लुक ? आजामाएं आसान मेकअप गाइड: Double Chin Makeup Tips
स्टेप 3- क्रीमी बाम लगाएं

अगर आपको मेकअप हटाने वाला क्लींजर नहीं मिल रहा है, तो अपने होठों पर थोड़ा क्रीमी बाम लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। फिर, एक गर्म वॉशक्लॉथ लें और अपने होठों को कोमल, गोलाकार गतियों में पोंछें। यह विधि लिपस्टिक हटाने में मदद करती है और साथ ही नीचे की त्वचा को नमी प्रदान करती है। आप अपने होठों को पोषण देते हुए जिद्दी रंग को हटाने के लिए नारियल तेल, आर्गन तेल, जोजोबा तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 4- माइसेलर क्लींजिंग वॉटर
कुछ मैट लिपस्टिक आपके होंठों पर दाग छोड़ती हैं। माइसेलर क्लींजिंग वॉटर होंठों के दाग हटाने का एक बेहतरीन तरीका है क्योंकि यह कोमल और हाइड्रेटिंग होता है। अगर मैट लिपस्टिक हटाने के बाद भी आपके होठों पर रंग के कुछ धब्बे रह गए हैं, तो टूथब्रश लें और उन्हें धीरे से रगड़कर हटाएं। इससे आपके होठों की त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी और बची हुई लिपस्टिक भी हट जाएगी। हमेशा इसके बाद हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं।
