आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा खिलती मुस्कुराती रहे, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में होने वाले बदलावों के चलते त्वचा अपनी कमनीयता खोने लगती है। ऐसे में त्वचा को फिर से जवां बनाने के लिए फेशियल थेरेपी त्वचा के लिए एक ट्रीटमेंट के तौर पर काम करती है और त्वचा को अंदरूनी निखार देती है। फेशियल थेरेपी त्वचा के डल कॉम्पेक्शन को सुधारने, उसमें मौजूद हानिकारक विषैले तत्वों को बाहर निकालने और त्वचा पर उम्र के असर को रोकने में बेहद कारगर है। उम्र के असर को थामने और त्वचा को फिर से जवां बनाने वाले कुछ नए और बेहद प्रभावी फेशियल ट्रीटमेंट्स के बारे में जानते हैं, एल्पस ब्यूटी क्लीनिक की डायरेक्टर भारती तनेजा से।
क्यू 10 फेशियल ट्रीटमेंट :- क्यू 10 एक ऐसा एंजाइम है, जो हमारे शरीर के अंदर प्राकृतिक तौर पर पाया जाता है, जिसके जरिए हमारे शरीर को 95 प्रतिशत ऊर्जा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं जो फ्री-रेडिकल्स हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, क्यू 10 उन्हें भी प्रभावहीन कर देता है, जिससे त्वचा अंदरूनी और बाहरी दोनों रूप से स्वस्थ नजर आती है। बढ़ती उम्र के साथ क्यू 10 बनने की मात्रा कम होने लगती है, जिसके कारण त्वचा के लिए जरूरी प्रोटीन कोलाजन कम होने लगता है और चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव झुर्रियों, झाईयों आदि के रूप में दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में क्यू 10 युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा के भीतर जाकर उस कमी को पूरा करते हैं और त्वचा को बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचाते हैं। क्यू 10 फेशियल एक एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट है। इस फेशियल ट्रीटमेंट के अंतर्गत क्यू 10 युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल बाहरी रूप से किसी क्रीम या प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से उसके तत्व त्वचा की ऊपरी परत यानि एपिडर्मिस में ही रह जाते हैं, लेकिन इस फेशियल के दौरान त्वचा के भीतर इन तत्वों को गहराई तक पहुंचाने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। क्यू 10 फेशियल ट्रीटमेंट से सभी पोषक तत्व त्वचा में भीतर तक समा जाते हैं और उसे भीतर से सुधार कर बाहर से स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं।
फायदे :- क्यू-10 फेशियल आपकी त्वचा को ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं में सुधार आता है और त्वचा स्वस्थ नजर आती है। सूर्य की किरणों के दुष्प्रभाव के कारण भी त्वचा पर समय से पहले ही उम्र के प्रभाव नजर आने लगते हैं, जिसे हम फोटो एजिंग कहते हैं।
ट्रिपल आर फेशियल ट्रीटमेंट :- बढ़ती उम्र को थामने के लिए यह भी एक कामयाब ट्रीटमेंट है। इन तीन आर का मकसद त्वचा को रीहाइड्रेट, रीजेनेरेट और रीजुवीनेट करना यानी त्वचा की खोई नमी को लौटा कर उसे नवजीवन प्रदान करना होता है। अधिक उम्र के कारण या दूसरी किसी वजह से त्वचा ढीली होकर लटकना शुरू हो गई है या त्वचा के लचीलेपन में कमी आ गई है, तो इन सभी स्थितियों में यह फेशियल कारगर व फायदेमंद है। इस ट्रीटमेंट में माइक्रो मसाजर या अपलिफ्टिंग मशीन द्वारा फेस को लिफ्ट किया जाता है, जिससे ढीली त्वचा में कसाव आ जाता है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत एक खास प्रकार का मास्क लगाया जाता है, जिसे हम यंग स्किन मास्क कहते हैं। इस मास्क के अंदर 95 प्रतिशत कोलाजन होता है। इस मास्क से त्वचा बेहद जवां और कसी हुई हो जाती है।
फायदे :- इस फेशियल में शामिल प्रोडक्ट्स से त्वचा में कोलाजन बनने की प्रक्रिया बढ़ जाती है, साथ ही इससे एक्सफोलिएशन और नई कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है।
